क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति चुनाव 2017: भागवत के नाम पर बोले लालू, विचारधारा से कोई समझौता नहीं

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर आम राय बनाने की मांग की जा रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए। बैठक के बाद आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि मोहन भागवत का नाम अगर राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगे आता है तो किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

भागवत के नाम पर बोले लालू, विचारधारा से कोई समझौता नहीं

हमारा गठबंधन बेहद मजबूत: लालू यादव

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर आम राय बनाने की मांग की जा रही है। विपक्षी पार्टियां खुद एकजुट होकर राष्ट्रपति चुनाव में अपनी तैयारी को मजबूती देने में जुटी हुई हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली में इनकी अहम बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बताया कि हमारा गठबंधन बेहद मजबूत है। जैसे मृत्यु सत्य है उसी तरह से हमारा ये गठबंधन में भी सत्य है। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि अगर बीजेपी की तरफ से मोहन भागवत का नाम राष्ट्रपति के तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा तो ऐसे में हम अपनी विचारधारा से समझौता नहीं कर सकते हैं। मर-मिट जाएंगे लेकिन ये संभव नहीं है कि हम उनके नाम का समर्थन करें।

आपको बता दें शिवसेना ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर मोहन भागवत का नाम आगे किया था। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है। अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और वैंकेया नायडू को अहम जिम्मेदारी दी गई है। ये नेता लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर उनसे चर्चा जारी है। राजनाथ सिंह और वैंकेया नायडू ने इस संबंध में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और बीएसपी नेता सतीश मिश्रा से बातचीत की है। शुक्रवार को दोनों केंद्रीय मंत्री सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने जा रहे हैं। उसी दिन उनके सीताराम येचुरी से इस बारे में चर्चा की संभावना है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव 2017: सोनिया गांधी से मिलेंगे राजनाथ और वैंकेया नायडू, विपक्षी दलों ने की बैठक</strong>इसे भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव 2017: सोनिया गांधी से मिलेंगे राजनाथ और वैंकेया नायडू, विपक्षी दलों ने की बैठक

Comments
English summary
Lalu Yadav says will not make unnecessary compromise after Mohan Bhagwat name crops up.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X