क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो कुमार विश्वास के थे उस औरत से दैहिक संबंध

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला)कुमार विश्वास के मामले में आम आदमी पार्टी ने तीन दिनों में मीडिया को अलग अलग तरीके से कठघरे में खड़ा किया है।वाकई कुमार विश्वास का मामला बड़ा अजीबोगरीब है।

महिला ने महिला आयोग में शिकायत यह की है कि वे केवल कह दें कि उनका मेरे साथ किसी तरह का अवैध संबंध नहीं रहा ताकि मैं लोगों को बात सकूं। अवैध संबंध का प्रचार होने से मेरे पति ने मुझे निकाल दिया है। मेरे दो बच्चे हैं जिसके साथ में अपने एक मित्र के घर रह रही हूं।

निशाना नहीं बनाएं

वरिष्ठ लेखक अवधेश कुमार कहते हैं कि ऐसा मामला मैंने इससे पूर्व कभी नहीं देखा। हालांकि इस बात का मैं भी समर्थक हूं कि अगर किसी महिला ने स्वयं अपने दैहिक शोषण का आरोप नहीं लगाया है तो फिर किसी को निशाना नहीं बनाना चाहिए। बल्कि किसी ने आरोप लगा दिया तो भी उसे उसी क्षण दोषी नहीं मान लेना चाहिए।

दैहिक संबंध

कानूनी प्रक्रिया को दबाव रहित चलने देना चाहिए। कुमार विश्वास का उस महिला या दूसरी लड़कियों से दैहिक संबंध रहे हों तो यह नैतिक मामला तो हो सकता है, अपने नाम और पार्टी के रुतबे के का यौन लाभ उठाने का विषय भी हो सकता है, लेकिन किसी महिला ने उन पर आरोप नहीं लगाया है यह सच है।

शक के घेरे में

एक सवाल और।महिला को आयोग में अपने पति के बारे में शिकायत करनी चाहिए, पर वह ऐसा नहीं कर रही है। इसलिए मामला थोड़ा संदेहास्पद हो जाता है।

कहां गड़बड़

इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि वो महिला जो कह रही है वो कहां तक सच है। अमेठी चुनाव में शारीरिक संबंध की चर्चा लंबे समय से है। पति ने छोड़ा तो छोड़ा लेकन महिला को उसके मायके वालों तक ने केवल प्रचार के आधार घर में जगह नहीं दी, यह समझ से परे है। इसलिए इस मामले में कुछ गड़बड़ है।

Comments
English summary
Kumar Vishwas in soup as a lady making serious charges on him. The whole case is very complicated one.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X