क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल गार्डेन... गार्डेन करना है तो जाएं मुगल गार्डन, जानें क्यों हैं ये खास

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। दिल्ली का मुगल गार्डेन आज से आम लोगों के लिए खुल गया। बसंत पंचमी के दिन से 19 मार्च तक ये गार्डेन आम पब्लिक के लिए खोला गया है। आम सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक इस गार्डेन की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं। मुगल गार्डेन के खुलने का इंतज़ार भारतीयों को साल भर रहता है। यहां की खूबसूरती है तरह-तरह के फूल और दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों और जड़ी बूटियां। इस बार खास तौर पर मुगल गार्डेन में 'फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन' का आयोजन किया जा रहा है।

इस बार मुगल गार्डन में ट्यूलिप फूल आर्कषण का केंद्र रहेंगे। सात रंगों के 12 हजार ट्यूलिप फूल हैं, जो कि दुनिया के किसी भी गार्डन में नहीं है। इसे नीदरलैंड से मंगवाया गया है। इसके अलावा भी कई चीजें है जो मुगल गार्डेन को खास बनाती है। इस बार मुगल गार्डेन में आपका दिल बाग-बाग करने के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। अगर आप मुगल गार्डेन जाने का प्लान कर रहे हैं तो जानें कैसे जाएं, क्या लेकर न जाएं...

दिल खुश कर देगी ट्यूलिप की खूबसूरती

दिल खुश कर देगी ट्यूलिप की खूबसूरती

इस बार मुगल गार्डेन में सात रंगों के 12 हजार ट्यूलिप फूल आपका ध्यान खींचेगी। आपको बता दें ऐसा दुनिया के किसी भी गार्डन में नहीं है। इसके अलावा गुलाब, पैंजी और लिली भी खास है।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन 139 एकड़ पर फैला है। यहां पर अलग-अलग प्रजातियों के फूल बुल्गारिया, फ्लोरिडा व जॉर्डन से मंगाई गई हैं।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

इस बार मुगल गार्डेन में आने वाले लोगों को लेडी पर्स अपनी ओर खीचेंगी। आपको बता दें कि लेडी पर्स नाम का फूल हिमालय में पाया जाता है।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में 135 प्रजाति के गुलाब के फूल आपको लुभाएंगे। इसके अलावा दुर्लभ माने जाने वाला काले और हरे रंग गुलाब भी यहां देखे जाते हैं।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

इस बार मुगल गार्डेन में आप 70 तरह की फूलों की प्रजातियां देख सकते हैं। 125 प्रकार के गुलदाउदी, 50 से अधिक किस्म के बोगनविलिया और दुनियाभर में पाए जाने वाले सभी तरह के मैरीगोल्ड के फूल भी एक ही गार्डन में मौजूद हैं।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

फूलों के नाम मशहूर हस्तियों पर रखे गए हैं। जैसे मदर टेरेसा, अर्जुन, भीम, राजा राम मोहन, जवाहर। इस बार आप मुगल गार्डेन में क्रिस्टल फ्लॉवर देख सकेंगे जिससे सूरज की रोशनी में इंद्रधनुष जैसी रोशनी निकलती है।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन के अलावा आप बायोडायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल गार्डन और नक्षत्रशाला गार्डन के साथ-साथ 15 प्रमुख पार्क देख सकते हैं।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

गेट नंबर 35 से आम लोग उद्यान में प्रवेश कर सकते हैं। आप केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन उतरकर मुगल गार्डेन जा सकते हैं।

मुगल गार्डेन में खास

मुगल गार्डेन में खास

अगर आप मुगल गार्डेन जाने का प्लान कर रहे हैं तो कभी भी अपने साथ पानी की बोतल, मोबाइल, अटैची, पर्स, कैमरा, छाता या कोई उपकरण न ले जाएं।

Comments
English summary
The world famous Mughal Gardens in Rashtrapati Bhavan will be open for public from Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X