क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समंदर में दुश्‍मन के छक्‍के छुड़ाने को तैयार इंडियन नेवी का INS Tihayu

जानिए समंदर में गश्‍त लगाने वाली इंडियन नेवी की शिप आईएनएस तिहायु के बारे में कुछ खास बातें।

Google Oneindia News

विशाखापत्‍नम। बुधवार को इंडियन नेवी ने अपने बेड़े में आईएनएस तिहायु को शामिल कर लिया। आईएनएस तिहायु कार निकोबार क्‍लास का शिप है। इसके कमीशंड होने के बाद इंडियन नेवी को एक नई ताकत मिली है। इसे इंडियन नेवी के ईस्‍टर्न फ्लीट में शामिल किया गया है।

INS-Tihayu-features.jpg

पढ़ें-इस परमाणु पनडुब्बी की जद में आएंगे इस्लामाबाद और कराची!पढ़ें-इस परमाणु पनडुब्बी की जद में आएंगे इस्लामाबाद और कराची!

कार निकोबार क्‍लास का आईएनएस तिहायु

आईएनएस तिहायु पूरी तरह से देश में ही निर्मित है और यह कार निकोबार क्‍लास का छंठवां क्राफ्ट है। बुधवार को ईस्‍टर्न नेवल कमांड वाइस-एडमिरल एचसीएस बिष्‍ट ने इसके कमीशंड होने के बारे में जानकारी दी थी। आइए आपको इस क्राफ्ट की कुछ खूबियों के बारे में बताते हैं और बताते हैं कि यह इंडियन नेवी के लिए क्‍यों अहम है।

पढ़ें-वे 10 सबसे शक्तिशाली हथियार, जो हैं हमारी सेनाओं की ढालपढ़ें-वे 10 सबसे शक्तिशाली हथियार, जो हैं हमारी सेनाओं की ढाल

315 टन के आईएनएस तिहायु के हथियार

  • 315 टन का आईएनएस तिहायु वाटर जेट फास्‍ट अटैक क्राफ्ट है।
  • यह शिप पेट्रोलिंग यानी गश्‍त के लिए प्रयोग होगी।
  • इसके कमीशंड होने के बाद तटीय सुरक्षा पहले से और मजबूत होगी।
  • इस शिप को कमांडर अजय काशोव कमांड करेंगे और इसमें चार ऑफिसर्स के अलावा 41 क्रू मेंबर्स होंगे।
  • कार निकोबार क्‍लास के चार अटैक क्राफ्ट चेन्‍नई में हैं और दो विशाखापत्‍नम में होंगे।
  • कोलकाता के शिपयार्ड गार्डन रीच शिप बिल्‍डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने निर्मित किया है।
  • तिहायु 20वां ऐसा क्राफ्ट है जिसे इस शिपयार्ड में तैयार किया गया है।
  • आईएनएस तिहायु पहले के सभी वॉटर जेट फास्‍ट अटैक क्राफ्ट का बेहतरीन वर्जन माना जा रहा है।
  • आईएनएस तिहायु में तीन वॉटर जेट प्रपोलश्‍न सिस्‍टम हैं।
  • इन सारे सिस्‍टम को मरीन डीजल इंजन से ताकत मिलती है जो 2720 किलोवॉट की ऊर्जा पैदा करते हैं।
  • इसे भारत में निर्मित 30 एमएम की सीआरएन गन से लैस किया गया है।
  • मशीन गन और कंधे से लॉन्‍च होने वाली जमीन से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल भी।
  • आईएनएस तिहायु में इलेक्‍ट्रॉनिक डे-नाइट फायर कंट्रोल सिस्‍टम है।
  • इस सिस्‍टम को स्‍टैब्‍लाइज्‍ड ऑप्‍ट्रोनिक पैडेस्‍टल यानी एसओपी कहते हैं।
Comments
English summary
Know all about Fast Attack car Nicobar Class vessel INS Tihayu commissioned Into Indian Navy on Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X