क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: महिला प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गईं गंदी तस्वीरें

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

तिरवनंतुपुरम। केरल स्थति त्रिसूर के स्री केरला वार्मा कॉलेज के एक 35 वर्षीय महिला प्रोफेसर ने अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जान से मार दिए जाने की धमकी मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई है। महिला प्रोफेसर ने शिकायत में यह भी कहा है कि उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है।

केरल: महिला प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गईं गंदी तस्वीरें

पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक, धमकी देने का मामला दर्ज किया है। महिला प्रोफेसर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और पुलिस महानिरीक्षक लोकनाथ बेहरा से भी संपर्क किया है, जिन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।

मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट लिख कर कहा है कि जो लोग धमकी देने और लोगों को उनके विचार रखने से रोक रहे हैं वो मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं। विजयन ने लिखा है कि 'प्रगतिशील विचारों वाले लोगों को जान से मारने की धमकी और उन पर हमला करने की बात स्वीकार नहीं की जाएगी।'

अपनी शिकायत में महिला प्रोफसर दीपा निसंत ने कहा है कि उनकी तस्वीरों को व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर साझा किया गया था और उसे फोन पर गुमनाम कॉलरों से जान से मारने की धमकी भी मिली है। दीपा, मलयाम पढ़ाती हैं और उनके दो बच्चे हैं।

दीपा ने शिकायत में कहा...

दीपा ने शिकायत में कहा है कि नग्न तस्वीरों पर उनका चेहरा लगा कर उसे प्रसारित किया जा रहा है। मेरी कोई गलती ना होने पर भी मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

12 जुलाई को, केरल में सत्ताधारी दल सीपीआई (एम) के छात्र संघ (एसएफआई) ने परिसर में फ्रेशर्स का स्वागत करने के लिए कॉलेज में कलात्मक बैनर लगाए थे। एक बैनर में देवी सरस्वती को चित्रित करते हुए विवादास्पद पेंटिंग की गई थी। महिला प्रोफेसर ने इस कार्यक्रम में मेरी कोई सहभागिता नहीं है। मेरा इसके साथ कोई लेना देना नहीं था। लेकिन मेरा नाम उसमें घसीटा गया, शायद क्योंकि मैं बीफ प्रतिबंध सहित कुछ मुद्दों पर मुखर हूं।

ये भी पढ़ें: 'नकली पीर' बन महिलाओं के न्यूड वीडियो बनाता था, फिर ऐंठता था रुपए

Comments
English summary
Kerala Woman Lecturer Receives Death Threats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X