क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब केजरीवाल किसे कमीना कहेंगे, इंतजार करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) थोड़ा इंतजार कीजिए यह जानने के लिए कि आम आदमी पार्टी (आप) में अगला कमीना कौन होता है। दरअसल अब आप में किसी के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) को दे दिया गया है।

पीएसी में योगेन्द्र यादव एवं प्रशान्त भूषण को निकालने के बाद 7 सदस्य बचते हैं। इनके नाम देखिए- अरविन्द केजरीवाल, इलियास आजमी, संजय सिंह,मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, गोपाल राय और पंकज गुप्ता।

जिसे चाहो कुछ भी कहो

इसके साथ ही अनुशसनात्मक कार्रवाई का दायित्य पीएसी को दे दिया गया। इसके अघ्यक्ष केजरीवाल हैं। वरिष्ठ लेखक अवधेश कुमार कहते हैं कि केजरीवाल अब अपने अनुसार शेष सदस्य को ले आयेंगे। अब ये जिसे चाहेंगे कमीना बनाकर निकाल बाहर करेंगे। बता दें कि उन्होंने योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे अपने साथियों के लिए हाल ही में कमीना शब्द का प्रयोग किया।

कहने की जरूरत नहीं है कि आप की राष्ट्रीय परिषद में सब कुछ योजना पूर्वक हुआ। पहले से तय था कि केजरीवाल क्या भाषण देंगे। उसके बाद क्या निर्णय होगा। अगर विरोध होगा तो उससे कैसे निपटा जाएगा। भविष्य में ऐसे विरोध से निपटने के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता यही है कि छोटे क्लब को निर्णय का अधिकार दे दिया जाए।

तुरंत फैसला लेंगे

वह क्लब पीएसी ही था। तो उसे अधिकार मिल गया। इस तरह पार्टी पर केजरीवाल का पूरा वर्चस्व हो गया। अब विरोध और असंतोष के बाद बस पीएसी के 7 या बढ़ाकर 9 सदस्य मिनट में फैसला कर लेंगे। तो मतलब साफ है कि अब आप में बोलेगी केजरीवाल की तूती।

English summary
Kejriwal vice-like grip on Aap. He has all the yes man in powerful PAC. That takes all the key decisions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X