क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल ने सैनिकों की बेहतरी के लिए PM को लिखी चिट्ठी, पढ़ें क्या था खत में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी में भारतीय सैनिकों के बेहतरी के मुद्दे उठाए।

arvind kejriwal

लंबी चिट्ठी में केजरीवाल ने सेना के लिए वन रैंक पेंशन से लेकर उनके गौरवशाली इंतिहास तक की बाात लिखी। उन्होंने सेना के शौर्य की प्रशंसा की तो वहीं सर्जिकल स्टाइक को लेकर सेना को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि चाहे 1948 हो, 1965, 1971, 1999 या फिर 29 सितंबर का सर्जिकल स्ट्राईक, सेना ने हमेशा जाबांजी, बहादुरी और पराक्रम का परिचय दिया है।

आधी रात को पत्नी संग दिल्‍ली की सुनसान सड़कों पर निकल पड़े केजरीवाल, जानिए क्‍यों

अपने पत्र में भी केजरीवाल ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि सैनिक और पूर्व सैनिक लंबे वक्त सेआर्थिक हक और बकाए की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें ये हक लेने के बजाए सरकार ऐसे कदम उटा रही है जो उनका मनोबल गिरा रहा है।

पहला अनुरोध

उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा कि जब सेना के जवान सर्जिकल स्टाइक को अंजाम देकर लौटे तो रक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर भारतीय सेना की विकलांगता पेंशन में भारी कटौती कर दी। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि इस पेंशन को घटाने की बजाए बढ़ाया जाए।

दूसरा अनुरोध

अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की नीति बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने यहां ये नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर केंद्र सरकार भी शहीद जवानों के परिजनों के लिए नीति बनाए।

तीसरा अनुरोध

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से तीसरा अनुरोध किया है कि वो वन रैंक वन पेंशन की अनियमित्ताओं को दूर कर पूर्ण रूप से लागू करने का किया है। सबसे खास बात ये कि अपनी चिट्ठी में उन्होंने आखिरी की लाइन में प्रधानमंत्री की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिस इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए दुश्मन से बदला लिया, वैसे ही इच्छाशक्ति दिखाकर वो सेना के साथ आर्थिक नाइंसाफी नहीं होने देंगे।

Comments
English summary
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi, urging him not to reduce disability pension of the armed forces.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X