क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डियर गुरमेहर पाकिस्‍तान ने अब तक ली है 14,743 नागरिकों और 6,276 सैनिकों की जान

कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर न कहा, 'पाकिस्‍तान ने नहीं युद्ध ने मारा है मेरे पिता को।' अब तक पाकिस्‍तान की ओर से जारी प्रॉक्‍सी वॉर में भारत ने गंवाएं 6,276 सैनिक और 14,743 नागरिक।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जब से रामजस कॉलेज वाला एपिसोड हुआ तब से ही गुरमेहर कौर का नाम सबसे आगे है। कारगिल शहीद की मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर अपनर प्रोफाइल फोटो बदली थी और एक तख्‍ती पर लिखा था कि वह एबीवीपी से नहीं डरतीं। गुरमेहर ने इससे पहले एक वीडियो पोस्‍ट किया था और उसमें उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्‍तान ने उनके पिता की जान नहीं ली बल्कि युद्ध ने ली।

डियर-गुरमेहर-पाकिस्‍तान-ने-ही-ली-है-आपके-पिता-की-जान

पाक ने छेड़ा है प्रॉक्‍सी वॉर

गुरमेहर के इस वीडिया पर काफी बवाल हो रहा है। कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, कुछ उन्‍हें ट्रॉल कर रहे हैं, कुछ उन्‍हें गालियां दे रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तो इस पर ट्वीट भी कर दिया, 'मैंने दो ट्रिपल सेंचुरीज नहीं लगाईं, मेरे बैट ने लगाई।' भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं। गुरमेहर को इस बात को जानना काफी जरूरी है कि भारत ने कभी अपनी तरफ से लड़ाई की पहल नहीं की और हर बार उकसाने पर पाक को जवाब दिया गया। भारत ने पाक को तीनों ही लड़ाईयों में धूल चटाई है। इस बात को ध्‍यान रखना काफी जरूरी है कि पाक की प्राथमिकता भारत की बर्बादी है। पाक ने इसके लिए कई आतंकी संगठनों को पनाह दे रखी है और भारत के खिलाफ एक तरह से प्रॉक्‍सी वॉर छेड़ रखा है।

कारगिल में शहीद 530 सैनिक

पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद को भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए बड़े पैमाने पर वित्‍तीय मदद दी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं भारत में स्‍टूडेंट इस्‍लामिक मूवमेंट (सिमी) और इंडियन मुजाहिद्दीन को भी मदद दी गई। जिस कारगिल वॉर की बात गुरमेहर ने की है उसमें उनके पिता समेत 530 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इन सभी सैनिकों ने पाकिस्‍तान की ओर से हुई घुसपैठ का जवाब दिया था। पाक की आईएसआई और जेहादियों ने दिसंबर 1999 में आईसी 814 को हाइजैक किया और इसमें भी एक भारतीय की जान चली गई। वर्ष 1998 से 2017 तक पाकिस्‍तान की ओर से 47,234 आतंकी हमलों को अंजाम दिया। देश भर में पाक की आतंकी कार्रवाई में 14,743 नागरिकों की मौत हुई और 6,276 सैनिक आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए।

Comments
English summary
Gurmehar Kaur daughter of Kargil martyr had posted a message, 'Pakistan did not kill my dad, war killed him.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X