क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैराना पलायन- जेल के भीतर से जल रहा हैं आतंक का खेल

Google Oneindia News

लखनऊ। कैराना में हिंदुओं के पलायन की खबर को जहां यूपी पुलिस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। नहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है। पार्टी के नेताओं का दावा है कि कैराना में पलायन ना सिर्फ हिंदुओं बल्कि अन्य संप्रदाय के लोगों के लिए भी खतरा है। कैराना में फिरौती और धमकी सबसे बड़ी दिक्कत बनकर सामने आयी है। कैराना में भय फैलाने के पीछे जो रैकेट चल रहा है उसका सरगना मुकीम काला है, जोकि जेल के भीतर से आतंक के इस रैकेट को चला रहा है।

मुकीम काला- जिसके डर से छोड़ रहे हैं लोग कैराना

Kairana's extortionist runs his racket from jail

कैराना में ना सिर्फ मुकीम काला बल्कि फुरकान भी धमकी और आतंक का रैकेट चला रहा है। यही नहीं मुकीम काला गैंग के कई पूर्व साथी भी इस रैकेट को चला रहे हैं। वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि काला इस तरह का रैकेट नहीं चला रहा है। मुकीम काला के बारे में यह बात अब सार्वजनिक है कि उसके संबंध सहरानपुर जेल में भी कैदियों से हैं। कैराना में फिरौती का रैकेट सिर्फ मुकीम काला ही नहीं बल्कि उसके गैंग के अन्य साथी भी चला रहे हैं।

दो कैदी जेल से फरार

यूपी पुलिस ने मुकीम काला सहित उसके 25 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन डॉक्टर इसरार व वाजिद काला जेल से रहस्यमय तरीके भागने में सफल हुए हैं। वहीं काला गैंग के मेहताब, सबीर और सदर कैराना व आसपास के इलाकों में फिरौती का गैंग चलाते हैं।

पीएम खुद नजर रख रहे हैं कैराना पलायन पर, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

काला के अलावा फुरकान भी इसी इलाके में फिरौती का रैकेट चलाते हैं। हालांकि पलायन करने वालों की संख्या पर विवाद हैं लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इस गैंग की धमकी का सामना करना पड़ा है। गैंग के लोग यहां के स्थानीय लोगों को धमकी देते हैं, उनका पीछा करते हैं और उनकी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में रहते हैं।

इस पूरे रैकेट में काला का गैंग सबसे खतरनाक हैं, दबी जुबान में यहां के सूत्र बताते हैं कि मुकीम काला बहुत आराम से जेल के भीतर से अपना रैकेट चला रहा है। मुकीम काला ने अपराध की दुनिया में 2010 में कदम रखा था और उसके 25 सदस्य आज भी जेल के बाहर उसके गैंग को चला रहे हैं।

Comments
English summary
The UP police were quick to dismiss reports of migration that have been taking place in Kairana. The BJP is adamant to take this issue forward.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X