क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेएनयू: अब एबीवीपी पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

लखनऊ/नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आनंद शर्मा पर ब्लेड से हमला हुआ तो सीधा शक भाजपा की युवा विंग एबीवीपी पर गया। कांग्रेसियों ने तो यहां तक कह डाला कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने देश-विरोधी नारे लगाये! सियासत के मैदान पर यह सब कौन कर रहा है, यह जानना इतना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं, यह समझना ज्यादा जरूरी है।

पढ़ें- शहादत पर हावी हुआ देशद्रोह

ABVP

आनंद शर्मा ने खुद ही ये कहा कि जिस जगह उन पर हमला हुआ वहां अंधेरा था। पर, आरोप को महज इस आधार पर चिपका दिया गया क्योंकि वहां से कुछ दूर पर ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सभा चल रही थी। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आनंद शर्मा जब जेएनयू परिसर से निकल रहे थे तो उनके कान के पास खून नहीं नजर आया। न ही कपड़ों पर किसी तरह की सिलवटें नजर आईं।

मामले पर क्या बोली भाजपा

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ड. मनोज मिश्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर हमला निंदनीय है। फिर वो चाहे कांग्रेस के नेता पर हो या फिर बीजेपी नेता पर। हां आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच कर लेना बेहद जरूरी है। महज आशंकाओं के हवाले से इस तरह के गंभीर आरोप नहीं मढ़े जा सकते।

सोशल मीडिया के जरिए भी ABVP पर लग रहे हैं आरोप

वहीं दूसरी ओर जेएनयू में देश विरोधी नारों के पीछे एबीवीपी का हाथ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग वीडियो शेयर कर देश विरोधी नारों के पीछे चेहरों को एबीवीपी का सदस्य बता रहे हैं। जबकि मामले के बाद जवारहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू)में नारेबाजी के पीछे एआईएसएफ और एसएफआई छात्रों द्वारा देश विरोध नारे लगाए जाने की बात सामने आई थी। जिसका विरोध एबीवीपी के छात्रों द्वारा किया गया था।

JNU Row

जिस तरह से पूरे मामले को एक नया रंग दिया जा रहा है, उससे लोगों ने इस बात की कयास लगाना शुरू कर दिया है कि विपक्ष में बैठे सियासतदां एबीवीपी को बदनाम करना चाहते हैं।

देश विरोधी नारों का असली आरोपी और वजह कौन और क्या है, ये तो जांच का विषय है। जल्द ही पूरे मामले के असली सच को जनता के सामने लाना होगा। वरना यूं ही एक दूसरे पर महज आशंकाओं के हवाले से आरोप जड़े जाते रहेंगे। साथ ही जो असली आरोपी होंगे वो खुद को सुरक्षित महसूस करते रहेंगे।

Comments
English summary
In JNU row of raising anti-nation slogans, Congress is making allegations against ABVP now.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X