क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस प्रसिद्ध मंदिर में जाना है तो जींस, टी-शर्ट से करना पड़ेगा तौबा

तेलंगाना के श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में मंदिर प्रशासन ने 1 जून से पारंपरिक ड्रेस कोड लागू कर दिया है।अब मंदिर में श्रद्धालु जींस, टी-शर्ट, शॉर्ट्स और स्कर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपने पहनी है जींस,टी-शर्ट, शार्ट्स और स्कर्ट या फिर कोई भी टाइट ड्रेस तो आपको नहीं मिलेगी मंदिर में एंट्री। तेलंगाना के श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में मंदिर प्रशासन ने 1 जून से पारंपरिक ड्रेस कोड लागू कर दिया है।

इस प्रसिद्ध मंदिर में जाना है तो जींस- टी-शर्ट से करना पड़ेगा तौबा

अब मंदिर में श्रद्धालु जींस, टी-शर्ट, शॉर्ट्स और स्कर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। भक्तों को पारंपरिक कपड़ों में ही मंदिर परिसर में प्रवेश कर ने दिया जाएगा।

मंदिर में प्रवेश करने के लिए महिलाओं को साड़ी पहननी होगी या फिर सलवार कमीज पहनने वाली महिला को मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी वहीं पुरुषों को धोती, लुंगी ,कंडुआ या फिर प्लेन व्हाइट पजामा, कुर्ता पहनना होगा।

आंध्रप्रदेश में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में भी तिरुमाला और तिरुपति मंदिर, खासतौर पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आने वाले भक्तों पर ड्रेसकोड लागू कर दिया गया है।

श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के. प्रभाकर श्रीनिवास ने बताया, 'हमने फैसला लिया है कि जींस, टी-शर्ट, शॉर्ट्स या स्कर्ट जैसे टाइट कपड़े पहनकर भक्तों को मंदिर में नहीं आने दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनका मकसद हिंदू मंदिर में पारंपरिक माहौल बनाए रखना है और यह संदेश देना है कि पारंपरिक मूल्यों का ख्याल रखा जाना चाहिए। आपको बता दें कि श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में रोजाना करीब पांच हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

Comments
English summary
Jeans, t-shirts are out from Sree Seetha Ramachandra Swamy temple of telangana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X