क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैकड़ों करोड़ का अम्मा का साम्राज्य, जानें किसे क्या मिलेगा?

अम्मा अपने पीछे सैकड़ों करोड़ का साम्राज्य छोड़ गईं हैं। ऐसे में सवाल कि अब उनके जाने के बाद इस अपार खजाने में किसे क्या मिलेगा?

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एक ताकतवर राजनेता जयललिता का कल निधन हो गया। अम्मा के नाम से मशहूर जयलिलता अपने पीछे अपार संपत्ति छोड़ गईं हैं। सैकड़ों करोड़ों का उनका साम्राज्य रहा है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि अब उनकी इस अपार संपत्ति का क्या होगा। जयललिता की इन संपत्तियों में से किसे क्या मिलेगा?

amma1

अम्मा के पास कितनी दौलत

साल 2015 में अम्मा ने 113.73 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी। सरकारी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 113.73 करोड़ की संपत्ति थी, जिसमें 41.63 करोड़ रुपए की चल और 72.09 करोड़ की अचल सपंत्ति थी।
इस हलफनामे के मुताबिक अम्मा के पास साल 2015 में 41000 रुपए कैश में थे, जबकि उनके ऊपर 2.04 करोड़ रुपए की देनदारी थी। इस सरकारी हलफनामे में उन्होंने खुद को किसान बताया था। सीएम जयललिता के स्कूल ने अपनी होनहार छात्रा को दी श्रद्धांजलि

amma2

अम्मा के पास कितना सोना

सरकारी हलफनामे के मुताबिक अम्मा के पास 21,280 ग्राम सोना और 1,250 किलो चांदी थी। सबसे अमीर मुख्यमंत्री जयललिता की ये संपत्ति कर्नाटक सरकार के ट्रेजरी में जमा हो गई, क्योंकि उनपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा। जानिए जयललिता के बेटे सुधाकरन और उनके रिश्‍तों की दास्‍तां

amma 3

अम्मा के पास कितने वाहन

रॉयल लाइफ जीने वाली अम्मा के पास 2 टोयटा प्रेडो एसयूबी थी, जिसकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए हैं। इसके अलावा उनके पास 1980 की बनी एक एंबेस्डर थी। इसके साथ-साथ उनके पास महिंद्रा बोलैरो, टैंपो ट्रैंवलर समेत कई छोटी गाड़ियां थी, जिसकी कुल कीमत 42.25 लाख रुपए थी। अम्मा के राजनीतिक जीवन के बारे में स्वामी ने किए कई खुलासे

ammaa4

अम्मा ने कहां-कहां किया निवेश

अम्मा ने पांच फर्म में निवेश किया था, जिसकी कुल कीमत 27.44 करोड़ रु. थी। उन्होंने एनएसएस, पोस्टल सर्विस या इंश्योरेंस में कोई निवेश नहीं किया। अम्मा के पास वेडा निल्यम में 43.93 करोड़ का विला है, जहां वो रहती थीं। अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने 1967 में इसे 1.37 लाख रुपए में खरीदा था। उनके पास तेलंगाना के रंगा रेड्डी में 14.50 एकड़ का फार्म लैंड था। उनके पास चेय्यूर में कई लैंड थे। उनके नाम पर चेन्नई और हैदराबाद में कई बिल्डिंग थी।

amma 5

किसे क्या मिलेगा

जयललिता के जाने के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर विवाद होना लाजिमी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस विवाद को पहले ही सुलझा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी दो प्रमुख लोगों में बंटी जा सकती है। अब तक की जानकारी के मुताबिक जयललिता की कोडानाडु और सीरवायी की प्रॉपर्टी उनकी मित्र शशिकला को मिलेगी, जबकि पोएस गार्डेन की प्रॉपर्टी एलवरासी के बेटे विवेक को मिलेगी। हलंकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Comments
English summary
AIADMK supremo and Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa declared assets worth Rs 113.73 crore as on April 2015.Since Jayalalithaa has no dependents, take a look at the assets that she has left behind and the likely heirs to them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X