क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिजिटल सीएम योगी जी जरा बताइए-100 साल में कब नहीं बनी जन्माष्टमी: अखिलेश यादव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि जरा सीएम योगी आदित्यनाथ हमें 100 साल का इतिहास बता दें कि कब जन्माष्टमी नहीं मनी, थाने में पहले भी जन्माष्टमी मनाई गई है और रही बात सड़कों की तो वहां पर केवल नमाज ही नहीं होती बल्कि पर शादी ब्याह और उत्साह के कार्यक्रम होते आए हैं।

 महाराजगंज के 80 गांव में बाढ़, अब तक 36 लोगों की मौत, स्थिति भयावह महाराजगंज के 80 गांव में बाढ़, अब तक 36 लोगों की मौत, स्थिति भयावह

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को कहा डिजिटल CM

अखिलेश ने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी सरकार बनेगी तो हर थाने को पांच लाख रूपये दिये जाएंगे- होली, दीवाली, ईद,क्रिसमस मनाने के लिये, अखिलेश ने धर्म के नाम पर होने वाली सियासत पर भी सवाल खड़े किए और योगी को डिजिटल सीएम कहकर संबोधित किया।

Recommended Video

Yogi Adityanath gets threat of death on phone call | वनइंडिया हिंदी

आज सड़क पर गाय घूम रही है...

अखिलेश ने प्रेस वार्ता करके जमकर योगी सरकार पर हमला किया और कहा कि आज सड़क पर गाय घूम रही है, उसकी चिंता उन्हें नहीं है, जन्माष्टमी थाने में हमेशा से मनायी जाती रही है, कभी किसी ने एतराज जाहिर नहीं किया तो आज क्यों?

मैं थानों में जन्माष्टमी के पर्व को कैसे रोकूं?

आपको बता दें कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर मैं सड़क पर ईद के दिन नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगा सकता तो मुझे कोई अधिकार नहीं कि मैं थानों में जन्माष्टमी के पर्व को रोकूं।

पुलिस लाइंस में जन्माष्टमी के आयोजनों पर रोक

योगी आदित्यनाथ ने ये बयान पिछली सरकार के संदर्भ में दिया था, उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के लोग जो खुद को यदुवंशी कहते हैं, उन्होंने पुलिस स्टेशन और पुलिस लाइंस में जन्माष्टमी के आयोजनों पर रोक लगाई थी।

ये कांवड़ यात्रा है या शव यात्रा?

योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा का भी जिक्र किया था और कहा था कि कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों ने मुझे बताया कि डीजे और म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल पर बैन है। मैंने कहा कि ये कांवड़ यात्रा है या शव यात्रा अरे कांवड़ यात्रा में बाजे नहीं बजेंगे, डमरू नहीं बजेगा, ढोल नहीं बजेगा, चिमटे नहीं बजेंगे, लोग नाचेंगे नहीं, माइक नहीं बजेगा तो वो यात्रा कांवड़ यात्रा कैसे होगी?

English summary
Yogi Adityanath is digital cm said SP Supremo Akhilesh Yadav because Yogi Adityanath, who had directed that Janmashtami celebrations be held in police stations in Uttar Pradesh, has said there was nothing wrong in the order since Muslims also prayed on roads.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X