क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिन्‍होंने घोटालों से जुटाया कालाधन, वो आज नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं: अरुण जेटली

पत्रकारों से बात करते हुए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि चर्चा के दौरान यह महसूस हुआ कि विपक्ष की कोई तैयारी नहीं थी, वो बस चाहते थे कि पीएम चर्चा में शामिल हों।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। व‍िमुद्रीकरण को लेकर पिछले नौ दिनों से लगातार ठप हो रही संसद में आज एक बार लगा कि गतिरोध खत्‍म हो जाएगा। पर राज्‍यसभा में चर्चा के दौरान पहले तो पीएम मोदी मौजूद रहें और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सुना। पर लंच के बाद जब फिर पीएम मोदी राज्‍यसभा की कार्यवाही में नहीं आए तो विपक्ष ने प्रधानमंत्री को फिर से बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया जिस पर सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई।

<strong>मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से पूछा-बताएं उस देश का नाम, जहां बैंक से लोग अपना पैसा नहीं निकाल पाते?</strong>मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से पूछा-बताएं उस देश का नाम, जहां बैंक से लोग अपना पैसा नहीं निकाल पाते?

arun jaitley

बाद में सदन से बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि चर्चा के दौरान यह महसूस हुआ कि विपक्ष की कोई तैयारी नहीं थी, वो बस चाहते थे कि पीएम चर्चा में शामिल हों।

उन्‍होंने कि वो राजनीतिक पार्टियां जो एक समय सारे घोटालों में शामिल रही हैं, वो आज विमुद्रीकरण का विरोध कर रही हैं। जेटली ने कहा कि पूरा देश जानता है कि वर्ष 2004-2014 के दौरान सबसे ज्‍यादा घोटाले हुए और सबसे ज्‍यादा कालाधन जुटाया गया।

जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गुरुवार को राज्‍यसभा में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि जो घोटालों को बहुत बड़ी गलती नहीं बता सके, वो आज विमुद्रीकरण के फैसले के ऊपर उंगली बना रहे हैं।

<strong>नोटबंदी पर मोबाइल ऐप के जरिए क्‍या असल भारत की राय मिलेगी पीएम मोदी को?</strong>नोटबंदी पर मोबाइल ऐप के जरिए क्‍या असल भारत की राय मिलेगी पीएम मोदी को?

उन्‍होंने कहा कि सदन में इतना शोर मच रहा है कि यह पता ही नहीं चल पा रहा कि विपक्ष कह क्‍या रहा है।

जेटली ने मायावती पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में जब चुनाव होगा तब उनकी पार्टी की दशा उन्‍हें अपने आप पता लग जाएगी।

विमुद्रीकरण के फैसले के बाद अभी तक आरबीआई गवर्नर के सामने आकर न बोलने पर जेटली ने कहा कि लोग ऑफिस में बैठकर नीतियां बनाने में जुटे हुए हैं। उन्‍हें इस बात से नहीं आंका जाना चाहिए कि वो कितनी बार कैमरे के सामने आ रहे हैं।

<strong>जब नरेश अग्रवाल ने मोदी को हंसने पर किया मजबूर</strong>जब नरेश अग्रवाल ने मोदी को हंसने पर किया मजबूर

Comments
English summary
arun jaitley says who were once a part of every scandal are now opposing DeMonetisation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X