क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति अरविंद के लिए कपिल मिश्रा से भिड़ीं सुनीता केजरीवाल, जमकर सुनाई खरी-खोटी

सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया कि प्रकृति का न्याय कभी गलत नहीं होता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में इस वक्त राजनीतिक पारा अपनी चरम स्थिति में हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का संगीन आरोप लगाया है और वो इसी कारण अनशन पर भी बैठें हैं।

मेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो अरविंद: कपिल की मां ने लिखा केजरीवाल को खतमेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो अरविंद: कपिल की मां ने लिखा केजरीवाल को खत

रविवार को इस मामले ने तब एक नया मोड़ ले लिया जब कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और उनके साथियों के खिलाफ जमकर सबूत पेश किए और आरोप लगाते-लगाते वो अपने घर में ही गिर पड़े और बेहोश हो गए, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अरविंद की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल

अरविंद की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल

लेकिन उनकी बयानबाजी केजरीवाल के खिलाफ बंद नहीं हुई है। हालांकि केजरीवाल की तरफ से संजय सिंह ने जमकर कपिल को खरी-खोटी सुनाई लेकिन कपिल को तगड़ा जवाब दिया है अरविंद की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने।

तो हालात ऐसे ही होंगे

सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया कि प्रकृति का न्याय कभी गलत नहीं होता है। विश्वासघात और झूठे आरोपों के बीज बोए जाएंगे तो हालात ऐसे ही होंगे।

सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं

जिस पर कपिल मिश्रा ने एक के बाद कई ट्वीट कर डाले, उन्होंने लिखा कि सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि उन्हीं के घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं। वह अपना धर्म निभा रही हैं। सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वह अपने पति के पतन से परेशान हैं। उनकी हर गाली सिर माथे। उनके खिलाफ कुछ भी नहीं कहूंगा।

चाय पूछती थी ना आपसे...

एक अन्य ट्वीट में सुनीता केजरीवाल ने कपिल से कहती हैं कि मुझे दीदी बोलते थे और घर में दो करोड़ आए, बताते तो। अच्छा पांच तारीख को कब आए? पता ही नहीं लगा। चाय पूछती थी ना आपसे हर बार तो बता देते मुझे।

सुनीता जी का फोन उन्हें वापस दे दो

एक अन्य ट्वीट में कपिल ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, 'सर सुनीता जी का फोन उन्हें वापस दे दो।'

सीबीआई और सीबीडीटी में एफआईआर कराएंगे

सीबीआई और सीबीडीटी में एफआईआर कराएंगे

आपको बता दें कि कपिल ने ये सारे ट्वीट अस्पताल से किए हैं, वो अभी भी अस्पताल में ही हैं, उन्होंने कहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वह लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काधाधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में सीबीआई और सीबीडीटी में एफआईआर कराएंगे।

{promotion-urls}

English summary
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's wife, Sunita Kejriwal slammed Kapil Mishra and said that the law of nature never errs, seeds of betrayal, false allegations have been sown and so Kapil Mishra shall reap.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X