क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने लगाया ISIS पर बैन, हर शहर के डीएम को मिली स्पेशल पावर

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने जब दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस पर प्रतिबंध लगाया तो ISIS ने खुशी व्यक्त की। खैर इस प्रतिबंध के साथ आईएसआईएस पर अनलॉफुल एक्ट‍िविटीज प्रिवेंशन ऐक्ट 1967 (यूएपीए) लगा दिया गया है। यानी अब पकड़े जाने पर इसी के तहत कार्रवाई की जायेगी। खैर अभी तक आप जानते होंगे कि आतंकी गतिविध‍ियों पर सिर्फ एनआईए के अध‍िकारी ही जांच करते हैं, लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि इस प्रतिबंध के साथ आपके शहर के डीएम को भी एक जिम्मेदारी मिलेगी और विशेष पावर भी।

यूएपीए के अंतर्गत प्रतिबंध लगाने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई सीमाओं से मुक्त हो जायेगी। महेंदी मसरूर बिसवास और आरिफ मजीद जैसे मामलों को हैंडल करना पहले बेहद मुश्क‍िल था, लेकिन अब आसान होता दिख रहा है। पहले मुश्क‍िल इसलिये था, क्योंकि इन दोनों ने भारत में कोई अपराध नहीं किया था। लेकिन यूएपीए के अंतर्गत कार्रवाई आसान होगी, क्योंकि दोनों ही आईएसआईएस से ताल्लुक रखते हैं।

पढ़ें- भारत का पड़ोसी बना ISIS, खूनी जंग के आसार

यही नहीं ऐसे संगठन जो आईएसआईएस का समर्थन करेंगे, उनके ख‍िलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। अब अगर कोई आईएसआईएस के झंडे लहरायेगा, उनके नाम की टीशर्ट पहनेगा, तो वो भी कठघरे में होगा।

इंडियन मुजाहिदीन और सिमी पर गिरेगी गाज

इंडियन मुजाहिदीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) जैसे संगठन जो आईएसआईएस से करीबी बढ़ा रहे हैं, एनआईए की जांच के दायरे में आ जायेंगे। यूएपीए के तहत इन संगठनों पर कार्रवाई करना और आसान होगा, यानी पुलिस के हाथ अब बंधे नहीं होंगे।

पढ़ें- 3 भारतीय संभाल रहे ISIS का मनी मैनेजमेंट, कहां है आतंकी ATM?

डीएम को मिलीं विशेष पावर

अब अगर कोई मकान, दुकान या कोई अन्य संपत्त‍ि पायी गई, जहां पर आतंकी गतिविध‍ियां चलती पायी गईं, तो यूएपीए के अंतर्गत उन्हें भारत सरकार चिन्ह‍ित करेगी। चिन्ह‍ित संपत्त‍ियों की सूची संबंध‍ित शहर के जिलाध‍िकारियों को भेज दी जायेंगी। ऐसे में डीएम को विशेष रूप से उन जगहों पर नजर बनाये रखनी होगी।

ऐसे में डीएम के पास एक स्पेशल पावर होगी, जिसके अंतर्गत बिना अनुमति उस संपत्त‍ि में प्रवेश करने वाले किसी भी शख्स को वो सीधे गिरफ्तार कर सकेगा। यानी अगर उस संपत्त‍ि के अंदर किसी को जाना होगा, तो उसे डीएम की परमीशन लेनी होगी।

एनआईए व अन्य जांच एजेंसियां खुफिया एजेंसियों के साथ यह पता लगाने में जुटी हैं, कि कौन-कौन लोग आईएसआईएस से जुड़े हैं। या संपर्क साध रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची भी संबंध‍ित शहरों के डीएम को भेजी जायेगी। उसके अंतर्गत अगर वो व्यक्त‍ि शहर छोड़ने के प्रयास करेगा, तो डीएम के पास उसे कभी भी गिरफ्तार करने की पावर होगी।

पढ़ें- बेंगलुरु, कोलकाता के प्रोफेशनल्स ISIS की टॉप प्रियॉरिटी | बेंगलुरु, हैदराबाद की आईटी कंपनियों में काम कर रहे ISIS के जिहादी

English summary
The ban on the ISIS by the Indian Government has been welcomed by all the agencies battling the menace of this dreaded terrorist group.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X