क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजू जनता दल को तोड़ने की कोशिश कर रही है भाजपा?

उत्तर प्रदेश की चुनावी जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि ओडिशा बीजेपी का अगला टारगेट है.

By संदीप साहू - भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News
नवीन पटनायक
MANJUNATH KIRAN/AFP/Getty Images
नवीन पटनायक

ओडिशा के राजनैतिक गलियारों में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजू जनता दल के सांसद तथागत सतपथी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी बीजद को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

ढेंकानाल के सांसद सतपथी ने अपने एक दूसरे ट्वीट में यह भी आरोप लगाया कि भाजपा बीजद का नाम और चुनाव चिह्न हथियाने और समय से पहले ओडिशा में विधान सभा चुनाव कराने की कोशिश में लगी हुई है.

हालांकि कुछ दिन पहले भाजपा के ओडिशा प्रभारी अरुण सिंह ने भी दावा किया था कि बीजद के कई नेता उनकी पार्टी के साथ संपर्क में हैं और समय आने पर भाजपा खेमे में आने का मन बना चुके हैं.

वो सिंगल जिन्होंने सियासत में 'जमाया' है सिक्का!

ओडिशा: ईरानी महिला नरगिस बरी

धर्मेंद्र प्रधान
Twitter @dpradhanbjp
धर्मेंद्र प्रधान

लेकिन उसे यह कहकर इतनी गंभीरता से नहीं लिया गया था कि यह राज्य में पंचायत चुनाव से पहले पहले होने वाली बयानबाज़ी का हिस्सा है.

बीजद के लिए मुख्य चुनौती भाजपा

लेकिन तथागत सत्पथी के सोमवार के बयान से इतना ज़रूर साबित हो गया है कि बीजद अब भाजपा की चुनौती को काफी गंभीरता से ले रही है.

हालांकि बीबीसी ने जब बीजद के प्रवक्ता कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र से इस बारे में पूछा तो उन्होंने उसे यह कहकर टालने की कोशिश की कि यह तथागत की निजी राय है और इसे पार्टी का आधिकारिक विचार मानना गलत होगा.

समाजवादी नेता रबी रे नहीं रहे

सड़क पर टमाटर फेंक किसानों ने किया विरोध

ओडिशा
Twitter @Naveen_Odisha
ओडिशा

उन्होंने कहा, "भाजपा राज्य के 30 ज़िलों में से केवल सात में ही ज़िला परिषद् बना पाई है. लेकिन बातें ऐसी कर रही है मानो कोई भारी जीत हासिल हुई हो. 2014 के चुनाव से पहले भी उन लोगों ने ऐसा ही माहौल बनाया था. लेकिन नतीजा क्या हुआ, सभी को मालूम है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी वैसा ही होगा और नवीन पटनायक के नेतृत्व में हम भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे."

पंचायत चुनाव

राज्य में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन को लेकर बीजद काफी चिंतित है.

इस बात के संकेत खुद पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये कहकर दिया कि पंचायत चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा के बाद पार्टी और सरकार में फेरबदल किया जाएगा.

ओडिशा: भाजपा ने पटनायक के लिए बजाई ख़तरे की घंटी?

गाजे-बाजे के साथ हुई ट्रांसजेंडर की शादी

राज्यसभा सदस्य विष्णु चरण दास
www.odisha.gov.in
राज्यसभा सदस्य विष्णु चरण दास

भाजपा को लेकर बीजद में फ़ैल रहे डर के बारे में अटकलबाज़ी उस समय और तेज हो गई जब पटनायक ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य विष्णु चरण दास को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा.

जोड़-तोड़ की राजनीति

यह माना जा रहा है कि दास के स्थान पर नवीन अपने किसी विश्वस्त आदमी को राज्यसभा भेजेंगे जो भाजपा के साथ संपर्क में रहने वाले पार्टी के सांसदों के बारे में उन्हें समय पर जानकारी दे सकें.

वैसे भाजपा ने इस बात का खंडन किया है कि पार्टी की ओर से बीजद को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश पुजारी ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, "भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं करती. लेकिन बीजद के नेता जिस तरह एक दूसरे से लड़ रहे हैं, संभव है कि अगले चुनाव का समय आते-आते शायद बीजद पार्टी अपने आप टूट कर बिखर जाए. बीजद के नेता पार्टी छोड़ कर चले जाएं और नवीन पटनायक अकेले पड़ जाएं."

नवीन पटनायक को काले दुपट्टे से डर क्यों?

पैसे नहीं थे, पति का शव ट्रेन में छोड़ दिया

भाजपा समर्थक
Twitter @dpradhanbjp
भाजपा समर्थक

पंचायत चुनाव में अपने प्रदर्शन के बाद से ही ओडिशा को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है.

बीजद के खिलाफ

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अलग-अलग जनसभाओं में ओडिशा पंचायत चुनाव में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन का ज़िक्र किया.

लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की भारी जीत के बाद पार्टी के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं.

इस समय चल रहे विधानसभा के बजट सत्र में भी भाजपा ने बीजद के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज किया है और इस मामले में कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है.

'मेरा जवाब था राम का पूरा नाम बताओ, या...'

सबसे बड़ा नेता न रहे, क्या करेंगी छोटी पार्टियां?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवीन पटनायक
www.pmindia.gov.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवीन पटनायक

लेकिन ओडिशा को लेकर भाजपा कितना उत्साहित है इसका एक और सबूत रविवार को मिला जब पार्टी की ओर से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा माने-जाने वाले धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की कि अप्रैल 15 और 16 को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक भुवनेश्वर में होगी.

ब्लूप्रिंट तैयार

इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा 12 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं.

भाजपा सूत्रों के अनुसार इस कार्यकारिणी में ओडिशा में अगले विधान सभा के लिए रणनीति तय की जाएगी और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ओडिशा में पार्टी को बूथ स्तर से कैसे मजबूत किया जाए उसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा.

ओडिशा: ज़हरीले फल खाने से हुई बच्चों की मौत

खेती के लिए काम करता कर्नल

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व
RAVEENDRAN/AFP/Getty Images
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन ओडिशा में रहेंगे और इनमें से एक दिन पार्टी के राज्य नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे.

माना जा रहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान बीजद और कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेता भाजपा में शामिल होंगे.

अगर सचमुच ऐसा होता है तो यह साबित हो जाएगा कि असम चुनाव में पार्टी ने जिस फॉर्मूले को अख्तियार कर जीत हासिल की थी, वही फार्मूला ओडिशा में भी लागू करने जा रही है- यानी दूसरी पार्टियों के प्रमुख नेताओं को अपनी ओर खींचकर चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Is bjp trying to break biju janata dal in odisha
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X