क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान पर नहीं चलाया जा सकता म्यांमार जैसा मिलिट्री ऑपरेशन, जानिए क्यों?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने रातों रात म्यांमार की सीमा में घुस कर 50 आतंकवादियों को मार गिराया। तमाम भारतीय इसे अमेरिका का 'ऑपरेशन लादेन' जैसा समझ बैठे और कहने लगे, "बहुत सही, अब पाकिस्तान में भी घुस कार मार गिराओ आतंकवादियों को।" तमाम लोगों ने यह भी कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब भारतीय सेना पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों का सफाया करेगी!

Interview- Why Myanmar operation can't be replicated in Pakistan?

लेकिन वास्तव में ऐसा होना बेहद मुश्क‍िल है। भारत पाकिस्तान पर म्यांमार की तर्ज पर कोई भी मिलिट्री ऑपरेशन चला ही नहीं सकता। पर ऐसा क्यों है, यह जानने की कोश‍िश की रिटायर्ड एयर मार्शल बीके पांडे से।

रिटायर्ड मार्शल ने कहा, "पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और म्यांमार दोस्त। सीमा के अंदर घुस कर हमला करना बिलकुल अलग है। क्योंकि अगर भारतीय सेना ऐसा करती है, तो पाकिस्तान उसे अपने देश पर हमला करार दे सकता है। और अगर आप यह सोच रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथ‍ियार हैं तो ऐसा कुछ नहीं है।"[मणिपुर हमला- जानिये कैसे आतंकियों को ठिकाने लगा रहा भारत]

म्यांमार ऑपरेशन पर एयर मार्शल बीके पांडे ने आगे कहा कि पिछले 20 सालों से यहां छिपे आतंकियों पर नजर बनाये हुए है। यहां पर आतंकियों के छिपे होना कोई नई बात नहीं है।

मयांमार आतंकियों का समर्थन कभी नहीं करता है। वास्तव में चीन है, जो इन आतंकियों का भारण पोषण करता है और म्यांमार सरकार मूक दर्शक बनी देखती रहती है। चूंकि म्यांमार सरकार ने अब तक कोई ऐक्शन नहीं लिया, इसलिये भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की।

म्यांमार अब तक चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा था, क्योंकि चीन उनके पीछे था। रिटायर्ड एयर मार्शन ने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना ने बेहद प्रशंसनीय काम किया है। सच पूछिए तो यह एक सबक है दूसरों के लिये।

क्या पाकिस्तान में घुस कर ऐसा हमला किया जा सकता है?

बीके पांडे ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर पर आये दिन सीज़फायर का उल्लंघन होता रहता है, उसके बावजूद ऐसा हमला नहीं किया जा सकता है। हम बॉर्डर के इस पार से आर्टिलरी गन से हमला कर सकते हैं, लेकिन अपने सैनिकों को बॉर्डर के पार नहीं भेज सकते। क्योंकि ऐसा करने पर समस्या का हल नहीं होगा, बल्क‍ि और उलझेगी। पाकिस्तान में भारतीय सेना के जवानों का कदम रखने का मतलब युद्ध और भारत खुद से कभी युद्ध नहीं छेड़ेगा।

पाकिस्तान के परमाणु हथ‍ियार तो नहीं आ रहे आड़े

इस सवाल पर बीके पांडे ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, परमाणु हथ‍ियार युद्ध से बचने के लिये होते हैं, न कि युद्ध जीतने के लिये। पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि परमाणु हथ‍ियारों का उपयोग उसे कितना भारी पड़ सकता है। और अगर पाकिस्तान की परमाणु मिसाइलें गल‍त दिशा में गईं, तो वो पश्च‍िम होगा।

Comments
English summary
The Indian army carried out an operation along the Myanmar border in which it killed around 50 militant groups which have been targeting the North Eastern states. While this is an operation that has been hailed and many feel the need to carry out such surgical strikes, the immediate question that comes to mind is if we could replicate the same in Pakistan?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X