क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉन दाऊद इब्राहिम के नौ ठिकानों में एक व्हाइट हाउस भी

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। देश की तमाम एजेंसियां मुंबई का सबसे बड़ा गुनहगार और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दबोचने के लिए पिछले 25 सालों से एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। ये किसी से भी छिपा भी नहीं है कि दाऊद इब्राहिम पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में छिपा हुआ है। Dawood's Biography: दाऊद इब्राहिम की लाइफ हिस्ट्री


भारत को दाऊद के तमाम ठिकानों की जानकारी भी है। इस संबंध में कई बार सबूत भी पेश किये गये हैं लेकिन पाकिस्‍तान हर सबूत को अनदेखी कर देता है और दाऊद के होने की बात को सिरे से खारिज कर देता है। इस बार खुफिया एजेंसियों ने दाऊद के पाकिस्‍तान में 1 या 2 नहीं बल्कि 9 ठिकानों का खुलासा किया है। अपनी इस मुराद को पूरा करने के लिए दाऊद को भारत में मरना होगा

एजेंसियों ने सबूत के तौर पर बाकायदा उन ठिकानों का पता भी बताया है। ये सबूत दाऊद के पाकिस्‍तान में होने की गवाही चीख-चीखकर दे रही है लेकिन पाकिस्‍तान सरकार इसे अनदेखी कर देता है। दाऊद को पाकिस्‍तानी फौज और आईएसआई की सरपरस्ती हासिल है। वो कड़ी सुरक्षा में बिल्‍कुल सरकारी दामाद की तरह रहाता है। तो आईए दाऊद के उन ठिकानों के बारे में विस्‍तार से जानते हैं। अरबों की प्रॉपर्टी है दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख के नाम, दामाद जुनैद संभालता है बिजनेस

दाऊद के नौ ठिकाने जो भारत सरकार ने डोजियर में बताया था

  1. 6-A, खयाबान ए तंजीम, फेज-5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची- ये कराची का बेहद पॉश इलाका माना जाता है। जहां सेना के अधिकारी, राजनियक, नेता और वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं।
  2. D13, ब्लॉक 4, सेक्टर 5, कराची डेवलपमेंट अथॉर्रिटी, क्लिफ्टन, कराची- क्लिफ्टन कराची के सबसे महंगे और पॉश इलाकों में से एक है। इस इलाके में घर होना अपने आप में शान की बात मानी जाती है। आलम ये है कि इस इलाके में बड़े मंत्रियों और नेताओं को भी आसानी से घर नहीं मिल पाता।
  3. 70, मोईन पैलेस, अब्दुला शाह गाजी दरगाह से 5 मिनट की दूरी पर, क्लिफ्टन, कराची- दाऊद ने इस महलनुमा मकान का नाम अपने बेटे मोईन के नाम पर रखा है। दाऊद की दूसरी बेटी की शादी का समारोह यहीं हुआ था।
  4. 57, व्हाइट हाउस, अब्दुल्ला शाह गाजी मजार के पास, क्लिफ्टन, कराची
  5. शिरीन जिन्ना कॉलोनी, जिआउद्दीन अस्पताल से 5 मीटर की दूरी पर, क्लिफ्टन, कराची
  6. F-23, ब्लॉक 5, बोट बसीन, क्लिफ्टन, कराची- 1996 में बने दाऊद के पासपोर्ट में यही पता दर्ज है। एजेंसियों के मुताबिक ये पता फर्जी हो सकता है। जिसका इस्तेमाल दाऊद खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने के लिए करता है।
  7. 8वीं मंजिल, मेहरान स्क्वॉयर, परदेसी हाउस के पास, 3 तलवार एरिया, क्लिफ्टन, कराची
  8. H-37, गली नंबर 30, DHA फेज 5 एक्सटेंशन, कराची- ये भी कराची के महंगे इलाकों में से एक है। जहां प्रति वर्ग फुट जमीन की कीमत 15 से 25 हजार तक है।
  9. H-7, F-6/2, मेन मरगला रोड, इस्लामाबाद- जो इस्लामाबाद में दाऊद का इकलौता ठिकाना है।
Comments
English summary
Indian intelligence agencies have tracked down underworld don and terrorist Dawood Ibrahim's house in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X