क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीरियड की तस्वीर हटाने पर इंस्टाग्राम को जाना पड़ा कोर्ट, मांगी माफी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमारा समाज जितनी भी तरक्की कर ले लेकिन कुछ चीजों को लेकर उसकी मानसिकता बदल नहीं सकती है, जिनमें से एक है महिलाओं का पीरियड। जिसके बारे में महिलाएं आज भी खुलकर ना तो बात करती हैं और ना ही इससे होने वाली परेशानियों को दूर भगाने की कोशिश करती हैं। किसी महिला का महावारी जैसे उसके लिए अपराध बन जाता है।

आज भी भारत में बहुत जगह पीरियड के दौरान महिलाएं ना तो खाना बनाती हैं और ना ही पूजा करती हैं। इन्हीं बातों के खिलाफ कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की रूपी कौर ने आवाज उठायी है, जिन्होंने हाल ही में फोटो शेयरिंग साइट् इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक महिला की पैंट पर खून लगा हुआ था, फोटो देखकर साफ पता चल रहा था कि महिला को पीरियड आया हुआ है।

लेकिन इस फोटो को इंस्टाग्राम ने यह कहकर हटा दिया कि यह फोटो 'कम्यूनिटी गाइडलाइन' के खिलाफ है, बस उसके बाद रूपी ने वापस यह फोटो शेयर की और फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "न तो यह तस्वीर किसी ग्रुप की भावना को ठेस पहुंचाती है और न ही यह पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देती है. यह कोई स्पैम भी नहीं है, यह मेरी खुद की तस्वीर है, पीरियड आना शर्मनाक नहीं बल्कि प्रकृति का वरदान है." बावजूद इसके इंस्टाग्राम ने उनके द्वारा दोबारा पोस्ट किए गए तस्वीर को भी अकाउंट से हटा दिया।

Must Read: पढ़ें- पीरियड्स के दौरान गाय के तबेले में सोती है लड़कियां

जिसके बाद रूपी ने इंस्टाग्राम ने उनके द्वारा दोबारा पोस्ट किए गए तस्वीर को भी अकाउंट से हटा दिया, जिसके बाद रूपी इंस्टाग्राम के खिलाफ कोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने रूपी को सही ठहाराया और इंस्टाग्राम से माफी मांगने को कहा, जिसके बाद रूपी से इंस्टाग्राम से माफी मांगी।

Comments
English summary
This week has seen Instagram caught in a furore about its decision to remove a controversial photograph of a woman, Rupi Kaur, who was lying on a bed fully clothed except for a bloodstain which showed on her pyjamas, indicating that she was menstruating.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X