क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राखी के दिन भाईयों ने उजाड़ा बहन का सुहाग, कसूर था प्रेम-विवाह

Google Oneindia News

इंदौर। राखी के दिन जहां पूरे देश में बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और भाईयों ने उनकी रक्षा करने का वजन दिया वहीं इंदौर में इस दिन रिश्तों का खून हो गया। जी हां, मध्य प्रदेश में राखी के ही दिन भाईयों ने अपनी बहन को ऐसा घिनौना और भयानक तोहफा दिया जिसे सुनकर देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।

बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि खूखांर भाईयों की बहन ने अपने मन से प्रेम विवाह किया था, घटना विजयनगर थाने के सामने गंगादेवी नगर की है, जहां के निवासी परसराम उर्फ पारस आलोरिया की तीन बच्चे हैं, एक बेटी और दो बेटे।

बहन का कसूर था..प्रेम-विवाह

बेटी का नाम अर्चना है जिसने एक साल पहले अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने बचपन के साथी हेमेंद्र से शादी कर ली, दोनों ही ऑटो मोबाइल इंजीनियर थे, लेकिन शादी के बाद से नाराज परिवार वालों ने अर्चना से सारे संबध तोड़ दिये।

राखी के दिन भाईयों ने बर्बरता से उजाड़ा बहन का सुहाग

लेकिन राखी के त्योहार के दो दिन पहले अर्चना के परिवार वालों ने कहा कि वो सारे गिले-शिकवे भूल चुके हैं और इसलिए तुम अपने दोनों भाईयों को राखी बांध दो, जिसके बाद अर्चना अपने पति हेमेंद्र के साथ राखी के दिन अपने मायके पहुंची जहां पहले से उसके मायके पक्ष के कुछ रिश्तेदार मौजूद थे, जिन्होंने अर्चना और हेमेंद्र को देखकर गाली-गलौज और कमेंटबाजी शुरू कर दी।

अर्चना के दुपट्टे से ही हेमेंद्र का गला घोंटा

जिस पर अर्चना और हेमेंद्र दोनों घर से बाहर निकल गये लेकिन बातों ही बातों पर लोग मारपीट पर उतर आयें और अर्चना के भाईयों ने हेमेंद्र का गला अर्चना के ही दुपट्टे से घोंट दिया, अर्चना ने हेमेंद्र को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही और इसी बीच रिश्तेदारों ने उसे भी पत्थर और टाइल्स से मार-मारकर लहू-लुहान कर दिया।

अर्चना को दो महीने का गर्भ

भयंकर शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आये और उन्होंने अर्चना और हेमे्ंद्र को बचाने की कोशिश की, लोगों के देखकर दोनों भाई और रिश्तेदार भाग निकले, लोगों ने अर्चना-हेमेंद्र दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हेमेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अर्चना अभी भी मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है, इलाज के दौरान ही पता चला कि अर्चना को दो महीने का गर्भ भी है।

अर्चना के भाई हत्या के बाद फरार

हेमेंद्र के रिश्तेदार मुकेश डोंगरे के मुताबिक, परसराम आरोलिया के साथ उनकी पत्नी विमला, बेटी ब्रजेशलता, रिश्तेदार, चाचा गरसिंह, अतेंद्र, शैलेंद्र, हरीश, अजय, कपिल,कपिल सिंह ने हमला किया है। उन्होंने पुलिस को इन सभी लोगों के नाम बताए हैं।

Comments
English summary
In a suspected case of honour killing, a youth was allegedly strangled to death by his father-in-law and seven others on Saturday night in Indore's Malviya Nagar. The incident took place around 8:30pm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X