क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक में हालात बिगड़े, भारतीय घबराहट में लौटने लगे

By Vivek
Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला)राजधानी के अंबेडकर स्टेडियम स्थित डीटीसी ट्रमिनल पर हलचल बढ़ गई है। वहां पर पाकिस्तान से आने वाली दिल्ली-लाहौर-दिल्ली बस का इंतजार कर रहे हैं लोग उस तरफ जाने लगे जिधर बस को रूकना है। लो, बस आ गई। बस के आते ही उसे दिल्ली पुलिस के जवानों ने घेर लिया। बस में करीब 40 यात्री थे।

Indians returning from Pak in panic

सेना कर सकती है कंट्रोल

मुसाफिर उतरने शुरू हो गए। अपने संबंधियों से मिल रहे हैं। कमर मुस्तफा भी पाकिस्तान से लौट आए हैं उनके साथ उनकी पत्नी और तीन साल की पुत्री भी हैं। पाकिस्तान से सात दिन पहले ही लौट आए। वजह पूछने पर बताने लगे कि सरहद पार हालात बेहद खराब हैं। इस्लामाबाद में चल रहे प्रदर्शन का असर दूसरी जगहों पर भी है। लाहौर में भी तनाव है। हमारे संबंधियों ने हमें कहा कि हमें चले जाना चाहिए। हालात और बिगड़े तो वापस वतन लौटना मुश्किल हो जाएगा। वे बताने लगे कि वहां पर कभी भी हालात और बिगड़े तो सेना कंट्रोल कर सकती है। कमर लाहौर, कराची और इस्लामाबाद का दौरा करके लौट आए हैं। वे वहां पर अपनी बहन के घर और दूसरे कुछ रिश्तेदारों के घर गए थे।

सरहद पार मोबाइल सेवा पंगु

उधर, दिल्ली वाले मिराज अहमद भी अपने परिवार के साथ लौट आए । वे तो रावलपिंडी और इस्लामाबाद गए थे। वे वहां की हालत पर कहने लगे कि इमरान खान और कादिरी के आंदोलन के कारण मोबाइल सेवा भी बंद रहती है। जीवन पंगु हो गया है। स्कूल-कालेज आमतौर पर बंद रहते हैं। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर जाने नहीं देते। पेशे से व्यापारी मिराज बताने लगे कि आंदोलन को आम जनता का समर्थन हासिल है। इसलिए रोज उससे बहुत बड़ी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर आम इंसान अब आशंका जाहिर कर रहा है कि सेना कभी भी शरीफ सरकार का तख्ता पलट कर सरकार पर काबिज हो सकती है।

दिल्ली-लाहौर-दिल्ली बस सेवा

ध्यान रहे कि डीटीसी दिल्ली-लाहौर-दिल्ली नाम से सन 2003 से बस सर्विस चला रही है। ये बसें वातानुकूलित होती है। ये हर सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को चलती है पाकिस्तान जाने के लिए। और उधर पाकिस्तान टुरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन की तरफ से बस आती है हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को।

Comments
English summary
As situation is getting very tense across the border, Indians are returning from Pak in panic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X