क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लापता AN-32 विमान का अब तक कोई सुराग नहीं, सर्च ऑपरेशन में डटे हुए हैं रक्षामंत्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली| वायुसेना की विमान एएन 32 अब तक लापता है। बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को लापता हुए एएन-32 विमान के बारे में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। विमान में 6 चालक दल के साथ 23 यात्री सवार थे,जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता विमान की खोज में वायुसेना समेत नौसेना ने भी अप नी पूरी ताकत झोंक दी है। सर्च ऑपरेशन की निगरानी के लिए रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर खुद चेन्नई पहुंच गए।

manohar parrikar

उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही गायब हुए विमान की खोज में वायुसेना के विमान, नौसेना के 12 युद्धपोत, तट रक्षक के पांच पोत, एक पनडुब्बी लगाई गई है, लेकिन अब तक उसका कुछ पता न हीं चल पाया है। वहीं इसरो रडार इमेजिंग उपग्रह का सहारा लेकर पचा लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं वायुसेना ने विमान के लापता होने की पुलिस कम्लेन

इसके लापता हो जाने के बाद से खराब मानसून मौसम की स्थिति और कम दृश्यता के बावजूद भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बलों का अपने सभी उपलब्ध संसाधनों के माध्‍यम से बंगाल की खाड़ी के इस विशाल समुद्री क्षेत्र में चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच विमान के किसी भी संभावित चिहन का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर साहसिक तलाशी अभियान जारी है।

भारतीय वायुसेना के इलेक्ट्रो ऑप्टिकल और इंफ्रा-रेड सेंसर से लैस दो सी-130 विमानों को इस अभियान में लगाया गया है। भारतीय नौसेना के सिंथेटिक एपर्चर रडार से लैस पी8आई विमान और डोर्नियर इस अभियान में शामिल हैं। भारतीय नौसेना ने खोज क्षेत्र में 13 जहाजों को तैनात किया है और इनको इस क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक बल के छह जहाजों और व्यापारी जहाजों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। भारतीय नौसेना ने भी इस अभियान के लिए एक पनडुब्बी को कार्य पर लगाया है। चेन्नई स्‍थित समुद्री बचाव एवं समन्वय केंद्र चौबीस घंटे भारतीय वायुसेना की दक्षिणी वायु कमान, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के साथ खोज की दिशा में किए जा रहे निगरानी प्रयासों में समन्वय कर रहा है।

विमान में सवार 29 लोगों में से चालक दल के छह सदस्‍य, भारतीय वायुसेना के ग्यारह कर्मी, भारतीय सेना के दो कर्मी और भारतीय तटरक्षक बल से एक कर्मी शामिल हैं। इस विमान में एक नाविक सहित भारतीय नौसेना के साथ काम कर रहे आठ नागरिक भी यात्रा कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने सभी कमांडरों से लापता सेवा कर्मियों के परिवारों के साथ संपर्क में बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, एयर चीफ ऑफ स्टाफ और वाइस एडमिरल एच.सी.एस बिष्ट, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान भी समीक्षा के दौरान उपस्थित थे।

Comments
English summary
The search for the missing Antonov AN-32 aircraft of the Indian Air Force (IAF) continued on Saturday with Defence Minister Manohar Parrikar flying down to Tamil Nadu to personally monitor the operations but no trace of it was found till late evening.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X