क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India vs China: जानिए किसके पास हैं कितने हथियार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सिक्किम के करीब डोकलाम में पिछले एक माह से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए भारत ने और ज्‍यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं। चीन की ओर से बार-बार भारत को चेतावनी दी जा रही है कि वह अपनी सेना को पीछे कर ले। चीन ने तो भारत को यहां तक कहा है कि उसे एक बार 62 की जंग और इसका नतीजा याद कर लेना चाहिए। वहीं भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने चीन को जवाब देते हुए कहा है कि चीन यह जान ले कि 2017 का भारत 1962 के भारत से काफी अलग है। आइए आपको बताते हैं कि क्‍या वाकई आज भारत इतना ताकतवर हो चुका है कि वह चीन के सामने खड़ा हो सके? साथ ही जानएि अगर आने वाले दिनों में कोई जंग हुई तो क्‍या भारत की सैन्‍य ताकत चीन से मुकाबला करने के लायक होगी।

किसका कितना रक्षा बजट

किसका कितना रक्षा बजट

भारत ने वर्ष 2017-2018 के लिए रक्षा बजट 3,59,854 करोड़ रुपए या 53.5 बिलियन डॉलर रखा है। चीन की बात करें तो भारत मीलों पीछे नजर आता है। चीन ने मार्च में वर्ष 2017-2018 के लिए रक्षा बजट घोषित किया और यह बजट 151.43 बिलियन डॉलर है।

कितने सैनिक

कितने सैनिक

ग्‍लोबल फायर पावर रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के पास इस समय 1,325,000 सक्रिय मिलिट्री पर्सनल हैं। वहीं अगर चीन की बात करें तो यह आंकड़ां बिल्‍कुल दोगुना नजर आता है। चीन के पास 2,335,000 सक्रिय सैनिक हैं। इसके अलावा चीन के पास 619 मिलियन लोग ऐसे हैं जो सेना में शामिल होने के लिए बिल्‍कुल फिट हैं। वहीं भारत की बात करें तो यह आंकड़ां सिर्फ 490 मिलियन ही है। चीन की सेनाओं में इस समय 4,635,000 सैनिक हैं तो वहं भारत की सेनाओं के पास सिर्फ 3,468,000 सैनिक ही हैं।

कितने एयरक्राफ्ट

कितने एयरक्राफ्ट

भारत की मिलिट्री के पास 2,102 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें से 676 फाइटर जेट्स, 809 अटैक एयरक्राफ्ट, 666 हेलीकॉप्‍टर्स और 16 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स हैं। चीन की बात करें तो उसके पास करीब 3,000 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 1,271 फाइटर जेट्स हैं, 1385 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स, 912 हेलीकॉप्‍टर्स और 206 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स हैं।

किसके पास कितने टैंक्‍स

किसके पास कितने टैंक्‍स

इंडियन आर्मी के पास इस समय 4,426 टैंक्‍स हैं तो चीन की सेना के पास 6,457 टैंक्‍स हैं। हाल ही में चीन की सेना ने नए हल्‍के लड़ाकू टैंक्‍स (एलबीटी) का ट्रायल पूरा किया और इसे सेना में शामिल किया गया है। इस टैंक का ट्रायल तिब्बत में हुआ था। भारत के पास 6,705 बख्‍तरबंद गाड़‍िया हैं। चीन के पास ऐसे वाहनों की संख्‍या सिर्फ 4,788 ही है।

नेवी की ताकत

नेवी की ताकत

इंडियन नेवी के पास 295 ऐसे संसाधन हैं जो तटीय सीमा की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा उसके पास तीन एयरक्राफ्ट कैरियर, 15 पनडुब्बियां और 11 डेस्‍ट्रॉयर हैं। चीन के पास सिर्फ एक ही एयरक्राफ्ट कैरियर है और इसके पास 68 पनडुब्बियां और 35 वॉरशिप्‍स हैं। हाल ही में चीन ने अपनी एक नई वॉरशिप लॉन्‍च की है और चीन का कहना है कि यह एशिया में सबसे बड़ी है।

Comments
English summary
Know all about the military strength of India and China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X