क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2030 के बाद एक भी पेट्रोल-डीजल कार भारत में नहीं बिकेगी

2030 तक भारत में डीजल और पेट्रोल कार की बिक्री होगी बंद, 100 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें होंगी सड़कों पर

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस तरह से लगातार पेट्रोलियम उत्पादों की कमी हो रही है और कार के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है उसे देखते हुए भारत सरकार अब पेट्रोलियम से मुक्ति की ओर अपना कदम बढ़ रहा है। भारत अब 2030 तक सभी कारों को इलेक्ट्रिक कार करने की योजना पर काम कर रहा है।

सभी कारें इलेक्ट्रिक से चलेंगी

सभी कारें इलेक्ट्रिक से चलेंगी

देश के उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि हम जल्द ही इलेक्ट्रिक कार को बहुत ही बड़े स्तर पर शुरु करने जा रहे हैं, हम जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों को उजाला स्कीम की तर्ज पर बिजली से चलाने की योजना बना रहे हैं, हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक भारत में सभी कारों को को डीजल और पेट्रोल से मुक्ति दिला दें, देश में एक भी ऐसी कार नहीं होगी जिसे पेट्रोल या डीजल से चलाया जाएगा और ना ही डीजल पेट्रोल से चलने वाली एक भी कार की बिक्री की जाएगी।

इलेक्ट्रिक कारों को दिया जा रहा बढ़ावा

इलेक्ट्रिक कारों को दिया जा रहा बढ़ावा

पीयूष गोयल ने बताया कि हम अगले 2-3 सालों में इलेक्ट्रिक कार के उद्योग को स्थापित करने का काम करेंगे। मारूती कार का उदाहरण देते हुए गोयल ने कहा कि मारूति ने इस वर्ष 30 फीसदी का मुनाफा इलेक्ट्रिक कारों के जरिए कमाया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में भारत बड़ी कार कंपनियों को इलेक्ट्रिक कार बनाने में मदद करा रहा है, जोकि आगे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों को उद्योग को बड़े स्तर पर स्थापित करने में मदद करेगा।

कारों को सस्ती करने पर हो रहा है काम

कारों को सस्ती करने पर हो रहा है काम

देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग और भारती उद्योग मंत्रालय काम कर रहा है। पीयूष गोयल ने बताया कि दोनों ही विभाग इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग इलेक्ट्रिक कारों के महंगे होने की वजह से नहीं खरीदते हैं, ऐसे में अगर इन कारों की कीमत में कमी होगी तो लोग इसे जरूर खरीदेंगे, लिहाजा हम इसपर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

बिजली उत्पादन हुआ बेहतर

बिजली उत्पादन हुआ बेहतर

केंद्रीय उर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में भारत में उर्जा का उत्पादन बढ़ा है, वहीं भारत में उर्जा की खपत मे तकरीबन 6.5 फीसदी बढ़ोत्तरी आई है, जोकि पिछले 10 साल के आंकड़ों से अधिक है। उन्होने बताया कि उजाला और एलईडी कार्यक्रम के जरिए हमने पहले ही 500 मिलियन एलईडी बल्ब लोगों को पिछले दो साल में बांटें हैं। मेरा काम है देश की उर्जा खपत को बेहतर बनाना और जहां भी उर्जा की बर्बादी हो रही है उसे रोकते हुए लोगो को अधिक से अधिक बिजली पहुंचाना।

Comments
English summary
India to go diesel and petrol free by 2030 100 percent electric cars. Power minister says we are working on this mission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X