क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल में खुला देश के ट्रांसजेंडर लोगों के लिए पहला और अनोखा स्कूल

इस स्कूल में उन ट्रांसजेंडर्स को पढ़ने का मौका मिलेगा जो किसी वजह से रेगुलर स्कूल जाना छोड़ चुके हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिक्काकारा में ट्रांसजेंडर्स के लिए पहला और अनूठा स्कूल खुला है। इस स्कूल का नाम सहज इंटरनेशनल है और इसका उद्घाटन ट्रांसजेडर एक्टिविस्ट, राइटर और एक्टर कल्कि सुब्रमनियम ने किया। इस स्कूल में ट्रांसजेडर्स को शिक्षा के साथ-साथ ऑर्गेनिक फार्मिंग और अन्य स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूल के सिस्टम के तहत ट्रांसजेंडर्स का यह स्कूल काम करेगा। इसमें उन ट्रांसजेंडर्स को पढ़ने का मौका मिलेगा जो किसी वजह से रेगुलर स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके हैं। इस स्कूल के जरिए वे दसवीं और बारहवीं की परीक्षा भी दे पाएंगे। Read Also: भारत की पहली महिला ट्रांसजेंडर ने दिया इस्तीफा, शिक्षकों और विद्यार्थियों पर आरोप

केरल में खुला देश के ट्रांसजेंडर लोगों के लिए पहला और अनोखा स्कूल

स्कूल का उद्घाटन करते हुए कल्कि सुब्रमनियम ने इसे ऐतिहासिक दिन और समय बताया। उन्होंने कहा कि देश में अभी ऐसा स्कूल कहीं नहीं है और भविष्य में अन्य राज्यों के संगठन भी इस स्कूल से प्रेरणा लेकर मॉडल को फॉलो करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जिले के डीएम मुहम्मद सफीरुल्ला ने कहा कि इस तरह की इनिशिएटिव्स से जेंडर जस्टिस को सुनिश्चित करने और भेदभाव को खत्म करने में मदद मिलेगी। ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट विजयराजा मल्लिका इस स्कूल की हेड हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का लक्ष्य है कि ट्रांसजेंडर्स अच्छी नौकरी और इज्जत की जिंदगी जीने के लायक बनें।

सहज इंटरनेशनल एक बोर्डिंग स्कूल है। इसमें फिलहाल 10 सीट हैं। हेड विजयराजा मल्लिका ने कहा है कि इन 10 में से 6 सीट भर चुके हैं। इस स्कूल में काम करनेवाले शिक्षक भी ट्रांसजेंडर समुदाय से हैं। हेड विजयराजा मल्लिका कहती हैं' 'फिलहाल तो स्टूडेंट्स केरल से ही हैं लेकिन हमें आशा है कि अन्य राज्यों के ट्रांसजेंडर्स भी यहां एडमिशन लेंगे।' स्कूल के लिए सही मकान खोजने में काफी परेशानी आई। विजयराजा मल्लिका ने कहा कि हम जहां भी मकान की बात करने जाते थे तो लोग समझते थे कि वेश्यावृति करने के लिए किराए पर जगह लेना चाहते हैं। केरल में लगभग 25, 000 ट्रांसजेंडर्स हैं जिनमें से करीब 57 प्रतिशत सामाजिक लांछनों की वजह से मजबूर होकर स्कूल छोड़ देते हैं। Read Also: ट्रांसजेंडर को मिला तीसरे जेंडर का दर्जा, रेलवे और IRCTC ने रिजर्वेशन फॉर्म में दिया ऑप्शन

Comments
English summary
First transgender school, Sahaj International, has been opened in Kochi, Kerala on Friday. This boarding school will provide alternative education to transgenders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X