क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलओसी पर बढ़ा तनाव, अलर्ट पर भारत-पाकिस्तान की सेनाएं

भारतीय वायुसेना से जुड़े एक अधिकारी ने पाकिस्तान के उस दावे खंडन करते हुए कहा है कि पाकिस्तान का कोई भी एयरक्राफ्ट सियाचिन या फिर हमारे किसी इलाके में नहीं आया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीमा पार से लगातार हो रही फायरिंग और सीजफायर उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच ऐसी जानकारी मिल रही है कि दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर हैं। भारत की ओर से सेना के साथ-साथ वायुसेना भी हाईअलर्ट पर है। इस बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के उस दावे का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के फाइटर जेट्स ने सियाचिन ग्लेशियर-सल्टारो रिज क्षेत्र में उड़ान भरी है।

सीमा पर तनाव से बिगड़ रहे हालात

भारतीय वायुसेना से जुड़े एक अधिकारी ने पाकिस्तान के उस दावे खंडन करते हुए कहा है कि पाकिस्तान का कोई भी एयरक्राफ्ट सियाचिन या फिर हमारे किसी इलाके में नहीं आया है। भारतीय सेना ने सभी प्रमुख ऊंचाइयों पर अपना कब्जा जमा रखा है फिर चाहे वो 16 हजार फीट की ऊंचाई से लेकर 22 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद पोस्ट क्यों नहीं हों, सल्टारो रिज क्षेत्र में भी भारतीय सेना का नियंत्रण है। सियाचिन ग्लेशियर से पाकिस्तानी सेना काफी दूर है।

अलर्ट पर भारतीय सेना और वायुसेना

अलर्ट पर भारतीय सेना और वायुसेना

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के उच्च अधिकारी ने बताया कि भले ही पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमापार से फायरिंग की जा रही हो, सीजफायर का उल्लंघन हो रहा हो, लेकिन भारतीय सेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान अधिकारी ने साफ किया अभी युद्ध जैसे हालात नहीं हैं, हालांकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की कोशिश पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के साथ घुसपैठ कराने की होती है, इन हालात से निपटने के लिए भारत की तरफ से आतंक विरोधी ऑपरेशन जारी रहेगा।

पाकिस्तानी वायुसेना के दावे को भारत ने नकारा

पाकिस्तानी वायुसेना के दावे को भारत ने नकारा

बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार दोपहर आधिकारिक तौर पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें पाकिस्तानी सेना की नौशेरा सेक्टर में प्रारंभिक पोस्ट को निशाना बनाया गया था। इसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया था। ये वीडियो 9 मई को नौशेरा में की गई कार्रवाई का था। हालांकि पाकिस्तान ने इन वीडियो को खारिज किया था।

पाकिस्तानी पोस्ट उड़ाने का भारत ने जारी किया था वीडियो

पाकिस्तानी पोस्ट उड़ाने का भारत ने जारी किया था वीडियो

इस वीडियो के पांच घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से भी एक वीडियो जारी किया गया। ये भी उसी सेक्टर का वीडियो था लेकिन इसमें भारतीय पोस्ट को निशाना बनाने का दावा पाकिस्तान ने किया था। उनके मुताबिक ये वीडियो 13 मई का था। हालांकि भारत ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए पाकिस्तान के दावे को खारिज किया था।

वेस्टर्न एयर कमांड हाईअलर्ट पर

वेस्टर्न एयर कमांड हाईअलर्ट पर

फिलहाल भारतीय सेना ने एहतियातन कदम उठाते हुए और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए एलओसी पर खास तैयारी की है। इसके साथ-साथ भारतीय वायुसेना ने वेस्टर्न एयर कमांड जो कि जम्मू और कश्मीर से लेकर राजस्थान तक है, इसके 18 एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा है। सभी एयरबेस पर ऑपरेशन रेडीनेस प्लेटफॉर्म को तैनात रखा गया है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में फाइटर प्लेन को यहां उतारा जा सके।

<strong>इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर हिंसा: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई</strong>इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर हिंसा: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Comments
English summary
India, Pakistan maintain high operational military readiness along LoC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X