क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काश, पीओके के लोगों भी जोड़ा जाता कश्मीर चुनाव से

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के दौरान जब पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें दिखाई दीं, तो एक सवाल मन में उठा- क्या होता अगर आज पीओके यानी पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर में भी पोलिंग हो रही होती? अंग्रेजी भाषी इसे हाईपोथेटिकल सिचुवेशन कहेंगे, लेकिन सच पूछिए तो भारत सरकार का एक बड़ा सपना है कि पीओके भी भारतीय लोकतंत्र का हिस्सा बने।

If POK also cast votes in Jammu-Kashmir assembly Elections

घाटी में पहले चरण के मतदान में लंबी-लंबी कतारों से साफ है कि वहां पर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो रही हैं। कश्मीर मामलों के जानकार और पत्रकार अंदलीब अख्तर कहते हैं कि भारत सरकार को पीओके की जनता को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जोड़ने की पहल करनी चाहिए थी। क्योंकि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। संसद का इस बारे में ध्वनि मत से पारित प्रस्ताव भी है।

पीओके से सीटें आरक्षित

हम आपको बता दें कि यूपीए सरकार के दौर में सरकार के सामने एक प्रस्ताव आया था कि वह लोकसभा के लिए दो और विधानसभा के लिए करीब 15 सीटें पीओके के लिए आरक्षित कर दे। यानी भविष्य में जब भी पीओके का विलय भारत के हिस्से वाले कश्मीर में हो तब वहां पर भी इन सीटों के लिए तुरंत चुनाव होने लगें।

अपनी सरकार चुनने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़ बताती है कि घाटी में भी उत्साह का वातावरण है। इससे बड़े बदलाव के संकेत साफ मिल रहे हैं। लोकतंत्र के प्रति लोगों की यह आस्था निश्चित रूप से अलगाववादियों और पाकिस्तान परस्त संगठनों के दुष्प्रचार की हवा निकालने का काम करेगी। हरिभूमि अखबार के संपादक ओमकार चौधरी कहते हैं कि घाटी में जिस तरह से लोग वोटिंग के लिए निकले, उससे साफ है कि वहां भारत की जम्हूरियत के प्रति आस्था व्यक्त की जा रही है। लोग अपने तमाम मसलों के हल लोकतंत्र में हल होते देख रहे हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि कश्मीर में लोकतंत्र की मजबूती को देख पीओके की आम जनता में भी भारत के प्रति विश्वास कई गुना बढ़ जायेगा। और वही विश्वास आगे चलकर भारत की कोश‍िशों को मजबूती प्रदान करेगा।

English summary
What would happened if Pakistan Occupied Kashmir (PoK) people also cast their votes in Jammu-Kashmir assembly poll. This question came into mind after seeing people taking lot of interest in casting their votes in valley.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X