क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुझे नरेंद्र मोदी से नहीं, अमित शाह से दिक्कत है: ममता बनर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब पीएम मोदी पर नरमी बरतते हुए अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है। ममता ने अमित शाह पर इशारों ही इशारों में तानाशाही थोपने का आरोप लगाया है।

मैं नरेन्द्र मोदी के पक्ष में: ममता

मैं नरेन्द्र मोदी के पक्ष में: ममता

एक टेलीवीजिन चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि अमित शाह से दिक्कत है। मैं उन्हें दोषी नहीं ठहराती हूं। मैं उन्हें क्यों दोष दूंगी? उनकी पार्टी को इस बारे में ध्यान देना चाहिए।' अमित शाह की तरफ इशारा करते हुए ममता ने कहा कि देश में एक सुप्रीम तानाशाही का वातावरण तैयार किया जा रहा है जिसमें एक पार्टी का अध्यक्ष सरकारी कामों में हस्तक्षेप कर रहा है।

ममता ने की अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ

ममता ने की अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ

ममता बनर्जी ने इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'वह भी भाजपा के ही सदस्य थे लेकिन वे काफी संतुलित और निष्पक्ष थे। हमने उनके साथ काम किया है और इस दौरान हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।' ममता ने आगे कहा कि, 'लेकिन आज हमें दिक्कतों का क्यों सामना कर पड़ रहा है? मैं इसके लिए पीएम मोदी को दोषी नहीं ठहराती लेकिन उनकी पार्टी को इसका ख्याल रखना चाहिए। उनकी पार्टी सभी के लिए मुसीबत क्यों खड़ी कर रही है?'

ममता के रवैये से विपक्ष हैरान

ममता के रवैये से विपक्ष हैरान

ममता बनर्जी शुरू से ही पीएम मोदी के विरोध के लिए जानी जाती हैं। विपक्ष उन्हें मोदी सरकार के विरुद्ध एक मजबूत चेहरे के रुप में देखता था ऐसे में अचानक पीएम मोदी पर नरमी बरतने के उनके रवैये ने विपक्ष को हैरानी में डाल दिया है। ममता ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'सभी लोग डरे हुए हैं। देश में सुप्रीम तानाशाही चल रही है। किसी पार्टी का अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक कैसे ले सकता है। आखिर प्रधानमंत्री मोदी हैं या अमित शाह?'

Comments
English summary
I favour Narendra Modi, not Amit Shah: West Bengal chief minister Mamata Banerjee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X