क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आप' के मयंक ने दागा एक और ब्‍लॉग बम, खेतान को किया टारगेट

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्‍ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के भीतर कलह शुरु हो गया। इस अंर्तकलह को खत्‍म करने के लिए योगेन्‍द्र यादव और प्रशांत भूषण की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी से निकाल भी दिया गया मगर फिर भी मामला नहीं थमा। योगेन्‍द्र यादव और प्रशात भूषण को निकाले जाने के मामले में पार्टी के आदेश के खिलाफ जाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग का ब्योरा ब्लॉग के जरिए देने वाले मयंक गांधी और अरविंद केजरीवाल कैंप के माने जा रहे आशीष खेतान में ठन गई है।

I am targeted for upholding AAP's transparency: Mayank Gandhi

अब अपने नए ब्लॉग में मयंक गांधी ने लिखा है कि पार्टी छोड़ने के लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है। मयंक गांधी ने इस ब्लॉग में आशीष खेतान और उनके समर्थकों पर निशाना साधा है। मयंक ने लिखा है कि पहले ब्लॉग के बाद आम आदमी पार्टी में उनका अपमान किया जा रहा है ताकि मैं खुद ही पार्टी छोड़ दूं। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं के समूह ने जो पार्टी के सारे फैसले करते हैं, मुझे बीबीएम (ब्लैकबेरी मेसेंजर) ग्रुप से निकाल दिया है।'

पढ़ें: मयंक गांधी का दूसरा ब्‍लॉग जिसपर मचा है बवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष खेतान समेत महाराष्ट्र के कुछ असंतुष्ट लोग मेरे खिलाफ बोलना भी शुरू कर दिया है। भी और बहुत कुछ सामने आएगा और अंत में मुझे इतना अपमानित किया जाएगा कि मैं पार्टी छोड़ दूंगा। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के लिए भी यही योजना बनाई गई थी, लेकिन पार्टी में बने रहकर दोनों ने इस योजना को विफल कर दिया था। मेरे ऊपर कीचड़ उछाले जाएंगे, देखता हूं कि मैं इसे सह पाता हूं या नहीं।

मयंक ने लिखा है कि मेरा ब्लॉग किसी व्यिक्ति विशेष या नेतृत्व को लेकर नहीं है। यह सिर्फ पारदर्शिता को लेकर है कि हम कैसे काम करते हैं। गांधी ने लिखा है, 'अगर आपने मेरे पहले ब्लॉग को ध्यानपूर्व पढ़ा होगा तो उसमें सिर्फ एक झूठे आदेश को चुनौती दी गई थी। 4 मार्च की बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैंने पारदर्शिता के उच्च सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए ही बैठक की बात और निष्कर्षों को अपने ब्लॉग पर लिखा। ये हमारे कार्यकर्ताओं के लिए था।

Comments
English summary
After stirring up the hornet's nest by his blog against the sacking of AAP's two senior leaders from the PAC, the party's Maharashtra face, Mayank Gandhi wrote another blog stating his fellow partymen have begun taking aggressive steps against him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X