क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मतदान से पहले सर्वे: गोवा में त्रिशंकु विधानसभा तो पंजाब में आप जीत सकती है चुनाव

4 फरवरी को गोवा और पंजाब, मतदान करेंगे। परिणाम 11 को मार्च आएंगे। एक सर्वे के मुताबिक पंजाब में आप सबको क्लीन स्वीप कर सरकार बना सकती है वहीं गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति आ सकती है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 40 सीटों वाली गोवाऔर 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में कल यानी 4 फरवरी, शनिवार को मतदान होगा। दोनों राज्यों में चुनावी प्रचार थम चुका है। इसी दौरान एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) दूसरा राज्य भी जीतने की ओर है।

HuffPost-CVoter Pre-Poll Survey on goa and punjab assembly election 2017, aap can win in punjab

साथ ही इस सर्वे के मुताबिक गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है। हफ पोस्ट और सीवोटर की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार पंजाब की 117 सीटों वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी अकेले 63 सीट जीत सकती है।

वहीं सर्वे के मुताबिक कांग्रेस पंजाब में नंबर 2 पर रहेगी और अकाली-भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन तीसरे नंबर पर होगा। माना जा रहा है कि पंजाब के मालवा सारी सीटें 'आप' के खातें में जा सकती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जो भी मालवा जीतेगा, पंजाब उसकी झोली में आएगा।

सर्वे के अनुसार आप वोट शेयर के मामले में 3.7 फीसदी कांग्रेस से आगे है। ये अंतर मालवा क्षेत्र की वजह से आया है। सर्वे के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 63, कांग्रेस को 43 और अकाली-भाजपा गठबंधन को 11 सीटें मिलेंगी।

सर्वे के अनुसार अन्य में खाते में इस बार कोई सीट जाने की संभावना ना के बराबर है। हफपोस्ट के मुताबिक ये सर्वे जनवरी 2017 के आखिरी सप्ताह में 117 सीटों पर 19,417 लोगों से जवाब में लेकर किया गया। सर्वे के अनुसार पंजाब में सत्ताधारी दल अकाली दल-भाजपा गठबंधन का वोट शेयर आधा हो सकता है। साथ ही कांग्रेस का वोट शेयर 7 फीसदी कम होते हुए आप, 36.8 फीसदी वोटशेयर के साथ आगे बढ़ेगा।

HuffPost-CVoter Pre-Poll Survey on goa and punjab assembly election 2017, aap can win in punjab

सर्वे के मुताबिक 2012 में अकाली दल भाजपा का गठबंधन जो 41.9 फीसदी था वो घट कर 20. 7 फीसदी तक आ जाएगा, साथ ही कांग्रेस जिसके पास कुल मतों का 40.1 फीसदी वोट शेयर था वो इस बार 333.1 फीसदी ही रह सकता है वहीं आप को 36.8 फीसदी का वोटशेयर मिल सकता है। अन्य के खाते में 2012 के चुनाव में 18 फीसदी वोट शेयर था जो 2017 9.4 फीसदी ही रह सकता है।

हालांकि गोवा में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना जताई गई है। सर्वे के मुताबिक गोवा में भाजपा को 15,कांग्रेस को 14, आप को 2 और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं।

HuffPost-CVoter Pre-Poll Survey on goa and punjab assembly election 2017, aap can win in punjab

सर्वे के मुताबिक 2012 के चुनाव में भाजपा का वोट शेयर जो 41.4 फीसदी था वो घट कर 31 फीसदी ही रह सकता है, कांग्रेस का वोट शेयर जो 34.9 फीसदी था, वो इस बार 26 फीसदी तक सिमट सकता है। वहीं आप को 13.2 फीसदी वोट शेयर का सीधा लाभ होगा। हालांकि अन्य को सर्वे में बढ़त मिलती दिख रही है। 2012 में अन्य जिन्हें 23.7 फीसदी का वोट शेयर मिला था, वो 2017 में बढ़कर 29.8 फीसदी तक जा सकता है।

Comments
English summary
HuffPost-CVoter Pre-Poll Survey on goa and punjab assembly election 2017, aap can win in punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X