क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे और कब मिलेंगे दो बंगाली राष्ट्रपति?

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। क्या दो बंगाली राष्ट्रपति एक-दूसरे से मिलकर पाएंगे ? बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद आज भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं और भारत के राष्ट्रपति प्रणव कुमार मुखर्जी इन दिनों अस्वस्थ हैं। वे राजधानी के आर्मी अस्पताल में हैं। इस कारण से साफ नहीं हो पा रहा कि दोनों राष्ट्रपति कैसे और कब मिलेंगे। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद स्वदेश बांग्लादेश लौटने से पहले 22 दिसंबर को कोलकाता आयेंगे

How and when two Bengali president will meet?

40 साल के बाद

गौरतलब है कि वर्ष 1972 के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा होगी। मुखर्जी पिछले साल मार्च में बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर गए थे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निमंत्रण पर उनके मेहमान बनकर आ रहे हामिद राष्ट्रपति भवन में ही रहेंगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार, यहां उनकी मुखर्जी के अलावा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात होगी।

भारत ने हामिद की इस यात्रा से भारत बांग्लादेश संबंधों को मजबूत बनने और सहयोग बढ़ने की आशा व्यक्त की है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद स्वदेश बांग्लादेश लौटने से पहले 22 दिसंबर को कोलकाता आयेंगे और उस दिन रात राजभवन में गुजारेंगे। राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को राजभवन में ही उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मुलाकात हो सकती है।

शांतिनिकेतन में भी जाएंगे बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद। वे वहां बांग्लादेश भवन की आधारशिला रखेंगे, उनके साथ भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री के साथ होनेवाली बैठक में छिटमहल की समस्या के समाधान करने को लेकर चर्चा की जा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले बांग्लादेश से आठ सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिवालय पहुंच कर सीएम से मिला था और सीएम ने इन प्रतिनिधियों से भी छिटमहल की समस्या का समाधान करने को कहा था।

Comments
English summary
How and when two Bengali president will meet? Actually Bangladesh President Abdul Hamid is visiting India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X