क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे जानें 5 मिनट में अपना PF बैलेंस?

Google Oneindia News

Recommended Video

Provident Fund : How to check PF Balance online in 5 minutes । वनइंडिया हिंदी

नयी दिल्ली। देश का हर कर्मचारी अपनी सैलरी का एक हिस्सा अपने पीएफ में जमा करता है। ये पीएफ उसकी जमा पूंजी होती है। लेकिन हम में से कई लोग ये नहीं जान पाते कि उनके पीएम अकाउंट में कितना बैलेंस है।

पढ़ें- SMS, मिस्ड कॉल से कैसे जानें अपना ईपीएफ बैलेंस

ईपीएफओ ने अपने 5 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए एक सुविधा लॉन्च की है। इस सुविधा के तहत अकाउंट होल्डर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगता है। चलिये जानते हैं कैसे ईपीएफ का बैलेंस पता किया जाये।

  1. अपनी पे-स्ल‍िप ओपन करें। उसमें आपका PF Account Number और UAN Number लिखा होगा। उसे कहीं नोट कर लें।
  2. ईपीएफओ के वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in को ओपन करें।
  3. दाहिने हाथ पर Log In का विकल्प दिखाई देगा। उसमें अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें।
  4. यदि आपका UAN Number एक्टीवेट नहीं है, तो पहले आपको अपना यूएएन नंबर एक्टीवेट करना होगा।
  5. पासवर्ड डालने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें ऊपर के मेन्यू में DOWNLOAD का विकल्प दिखेगा।
  6. DOWNLOAD के विकल्प पर क्ल‍िक करने पर नीचे दो विकल्प आयेंगे- DOWNLOAD PASSBOOK, DOWNLOAD UAN CARD.
  7. DOWNLOAD PASSBOOK पर क्ल‍िक करें।
  8. एक संदेश आयेगा, जिसमें अंग्रेजी में लिखा होगा कि आपकी पासबुक 48 या 72 घंटे के भीतर इसी पेज पर उपलब्ध होगी।
  9. दी गई समय सीमा के बाद आप फिर से लॉग इन करें, आपको पासबुक मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड करें।
  10. डाउनलोड की गई पासबुक में आपको अपना PF Account Balance मिलेगा।

नीचे स्लाइडर में तस्वीरों के साथ आपको यह और ज्यादा स्पष्ट हो जायेगा-

पीएफ बैलेंस कैसे ज्ञात करें

पीएफ बैलेंस कैसे ज्ञात करें

यह ईपीएफ ओ की वेबसाइट का पेज है, जिसपर दाहिनी ओर आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा।

यहां लॉगइन में अपना यूएएन डालें

यहां लॉगइन में अपना यूएएन डालें

यूएएन के साथ पासवर्ड डालें।

पासवर्ड डालने पर यह पेज आयेगा

पासवर्ड डालने पर यह पेज आयेगा

इस पेज पर आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे।

डाउनलोड पासबुक पर क्ल‍िक करें

डाउनलोड पासबुक पर क्ल‍िक करें

डाउनलोड पासबुक पर क्ल‍िक करें

आपके सामने संदेश आयेगा

आपके सामने संदेश आयेगा

संदेश में लिखा होगा कि कितने समय बाद आपके पास पासबुक आ जायेगी।

आप अपना यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं

आप अपना यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं

आप अपना यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं

आपके सामने इस प्रकार से यूएएन कार्ड आयेगा

आपके सामने इस प्रकार से यूएएन कार्ड आयेगा

आपके सामने इस प्रकार से यूएएन कार्ड आयेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments
English summary
Employees provident fund organization provide option to check you PF balance online from the website www.epfindia.gov.in.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X