क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'PK के साथ कांग्रेसियों की आज अग्निपरीक्षा लेंगे राहुल'

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर के तमाम दावों को आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं परखेंगे। दरअसल इससे यह तय होगा कि प्रशांत किशोर की रणनीति का कितना असर उत्तर प्रदेश की सियासत समेत लोगों पर दिखने वाला है।

तो मोदी की आंधी को यूपी में रोकेंगे कांग्रेस के तीन 'P'?तो मोदी की आंधी को यूपी में रोकेंगे कांग्रेस के तीन 'P'?

बूथ कार्यकर्ता होंगे राहुल से रूबरू

कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का राहुल गांधी के साथ उद्घोष कार्यक्रम रखा है। टिकट की आस रख रहे कांग्रेसी उम्मीदवारों के भरोसे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशांत ने टिकट दावेदारों से उनके यहां के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के नाम-पते एवं फोन नंबरों की सूची मांगी थी। इन्हीं कार्यकर्ताओं को उद्घोष कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

50 हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद

कांग्रेस के इस कार्यक्रम में 50 हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि राहुल सीधे कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। साथ ही बीते पांच महीनों में प्रशांत किशोर के सारे कामकाज पर निगहबानी भी की जाएगी। आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम के सफल होने की जिम्मेवारी खुद पीके की टीम ने ही संभाल रखी है। कांग्रेस 27 साल यूपी बेहाल को मुद्दे के रूप में लेकर उतरी है।

ये है कार्यक्रम का शिड्यूल

जानकारी के मुताबिक 50 हजार लोगों के लिए 30 नियंत्रण कक्ष और 90 पंजीकरण डेस्क स्थापित किए गए हैं। पंजीकरण सुबह 9 बजे से शुरू होगा। बाकी कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होगा। राहुल दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तीन बजे से कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। रात आठ बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

English summary
How Priyanka Gandhi-Prashant Kishor are saving Congress from Rahul in UP. Its Big Challenge for him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X