क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये है आधार कार्ड अपडेट कराने से जुड़े खर्चों की पूरी 'सरकारी लिस्ट', ना दें ज्यादा पैसे

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर अब आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आधार कार्ड लगभग-लगभग जरूरी बन चुका है। केंद्र सरकार इसके अनिवार्यता पर खासा ध्‍यान भी दे रही है। आलम यह है कि लोगों में आधार कार्ड बनावाने की होड़ सी लगी हुई है। और आधार कार्ड बनवाने वाले एजेंट इसी का फायदा उठा रहे हैं। वो सुविधा शुल्‍क के नाम पर लोगों से मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं।

आधार कार्ड बनवाने की सेवा पूरी तरह नि:शुल्‍क है

आधार कार्ड बनवाने की सेवा पूरी तरह नि:शुल्‍क है

केंद्र सरकार के देशभर में हजारों आधार सेंटर हैं, जो आधार कार्ड बनाने और उन्हें अपडेट कराने का काम करते हैं। केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि आधार कार्ड बनवाने की सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और आम पब्लिक से इसके एवज में एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। मगर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है, जिसका ये एजेंट 'सुविधा शुल्क' वसूलकर धड़ल्ले से फायदा उठा रहे हैं।

100 से 200 रुपए वसूल रहे हैं एजेंट्स

100 से 200 रुपए वसूल रहे हैं एजेंट्स

आजकल कई ऐसे मामले देखने में आ रहे हैं, जहां पर एजेंट्स आधार कार्ड बनवाने के अलग-अलग चार्ज बताए गए। लखनऊ के अधिकतर सेंटरों में आधार कार्ड बनवाने की फीस 30-60 रुपए बताई गई तो आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए 50-100 रुपए तक की वसूली हो रही है, जबकि आधार कार्ड बनवाने पर कोई खर्चा नहीं है। हां, अपडेट कराने पर कुछ राशि जरूर देनी पड़ती है।

क्‍या कहना है अधिकारियों का

क्‍या कहना है अधिकारियों का

इस मनमाने वसूली के संबंध में जब UIDAI के लखनऊ क्षेत्र की उप महानिदेशक रीमा होता सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे बात नहीं हो सकी। उनके निजी सचिव से इस बारे में बात करने पर उन्होंने कहा, 'हमें जब भी ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो हम तुरंत कार्रवाई करते हैं। ऐसी धांधली करने वाले सेंटर्स को हम तुरंत ब्लैकलिस्ट करते हैं।'

दिल्‍ली फिर भी औरों से ठीक

दिल्‍ली फिर भी औरों से ठीक

उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के कई बड़े शहरों में आधार कार्ड बनवाने में गड़बड़ी मिलने के बाद दिल्ली के कुछ सेंटर्स की जांच की गई। दिल्ली के बाहरी इलाकों में स्थित सेंटर हो या पॉश इलाकों में स्थित सेंटर, सभी जगह तय मानकों के हिसाब से ही काम हो रहा था। यहां आधार कार्ड बनाने का कोई चार्ज नहीं है और नियम के मुताबिक, अपडेट कराने का 25 रुपए चार्ज है।

प्राइवेट सेंटर्स वसूल रहे है 500

प्राइवेट सेंटर्स वसूल रहे है 500

देश के अगल-अलग हिस्सों में कई जगह प्राइवेट सेंटर्स ने भी आधार कार्ड बनवाने में लूट मचा रखी है। इन सेंटर्स पर नया आधार कार्ड बनवाने के लिए 150 रुपए से लेकर 500 रुपए तक का चार्ज लिया जाता है। वहीं आधार अपडेट कराने के लिए 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का चार्ज वसूला जाता है।

क्या हैं नियम

क्या हैं नियम

सरकारी नियमों के मुताबिक, आधार कार्ड के नए रजिस्ट्रेशन और बच्चे के अनिवार्य बायोमीट्रीक अपडेशन के लिए किसी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है। यानी सरकार द्वारा अधिकृत सेंटर्स पर नया आधार कार्ड बनवाना पूरी तरह से निशुल्क है। वहीं आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जेंडर या ईमेल अपडेट करवाने के लिए 25 रुपए का चार्ज देना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड खोजकर उसका ब्लैक ऐंड वॉइट प्रिंट आउट निकलवाने के लिए 10 रुपए और कलर प्रिंट आउट लेने के लिए 20 रुपए का शुल्क तय है।

Comments
English summary
How Aadhaar centres are illegally charging you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X