क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी सबजार के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया दो दिन का बंद

अलगाववादियों ने हिजबुल आतंकी सबजार बट के मारे जाने के विरोध में दो दिन का बंद बुलाया है। साथ ही उन्होंने लोगों से आतंकियों को श्रद्धांजलि देने की भी अपील की है।

Google Oneindia News

श्रीनगर (जम्म-कश्मीर)। कश्मीर घाटी में एक बार फिर से तनाव के हालात देखने को मिल रहे हैं। पुलवामा के त्राल में हुए एक एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी सबजार बट के मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने दो दिन का बंद बुलाया है। वहीं घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन और पथराव भी किया।

JK: आतंकी सबजार के मारे जाने पर अलगाववादियों ने बुलाया बंद

घाटी में तनाव के हालात, प्रशासन मुस्तैद

कश्मीर घाटी में गंभीर हालात के मद्देनजर प्रशासन ने सात पुलिस थानों में रविवार को एहतियातन कर्फ्यू लगाने की बात कही है। इस कदम के जरिए प्रशासन की कोशिश यही है कि घाटी में कोई हिंसात्मक वारदात नहीं हो। इसके साथ-साथ शनिवार को कश्‍मीर घाटी में बहाल हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स को फिर से बंद कर दिया गया है। इस बीच अलगाववादियों ने हिजबुल आतंकी सबजार बट के मारे जाने के विरोध में दो दिन का बंद बुलाया है। साथ ही उन्होंने लोगों से आतंकियों को श्रद्धांजलि देने की भी अपील की है।

श्रीनगर के जिलाधिकारी फारुक लोन ने बताया कि सात पुलिस थानों में रविवार को एहतियातन कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने बताया खान्यार, क्रालखुद, महाराजगंज, माइसुमा, नौहट्टा, रैनावारी और सफाकदल में कर्फ्यू लगाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि इस कर्फ्यू में परिक्षार्थियों को थोड़ी ढील दी जाएगी। सीईटी और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र प्रवेश पत्र दिखाकर जा सकते हैं। उनका प्रवेश पत्र ही उनका कर्फ्यू पास माना जाएगा। वहीं परीक्षकों को जरूरी पहचान पत्र दिखाने के बाद आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि शनिवार को भारतीय सेना के उत्तरी कमांड ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि अलग-अलग कार्रवाई में 10 आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने ये भी बताया गया कि सारे आतंकी हथियारों से लैस थे। इन मारे गए 10 आतंकियों में बुरहान वानी का वारिस सबजार अहमद बट्ट भी शामिल था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड से शादी न हो पाने के गम में आतंकी बना था सबजार भट</strong>इसे भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड से शादी न हो पाने के गम में आतंकी बना था सबजार भट

Comments
English summary
Hizbul Mujahideen terrorist Sabzar Bhat killed curfew in parts of Srinagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X