क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में विकास के लिए किया 3पी का जिक्र

Google Oneindia News

narendra modi-in-leh
लेह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय लेह में हैं। यहां पर उन्‍होंने जम्मू एवं कश्मीर के दौरे के दौरान लद्दाख क्षेत्र में 330 किलोमीटर लंबी लेह-श्रीनगर पारेषण लाइन और दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी

श्रीनगर-लेह पारेषण लाइन की घोषणा 2003 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जम्मू एवं कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान आर्थिक पैकेज के तौर पर की थी। उस वक्त परियोजना की लागत 300 करोड़ रुपए थी, लेकिन लंबित होने कारण अब इसकी लागत 1,700 करोड़ रुपए से ज्यादा होने की संभावना है।

  • मोदी लेह की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। इस परियोजना को देश को समर्पित करने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करने मंच पर आए। नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि बहुत अर्से बाद लेह में इतना भारी जनसैलाब देखा गया है।
  • मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्‍य रहा है कि उन्‍हें जम्‍मू-कश्‍मीर क्षेत्र बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने का मौका मिला। उनके मुताबिक वह इस क्षेत्र की कठिनाईयों को जानते हैं।
  • मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात में मुख्‍यमंत्री का दायित्‍व संभालने और दूसरे कामों की वजह से वह यहां पर काफी समय बाद आए हैं। मोदी ने लेह में मौजूद लोगों को उन्‍हें दिए प्‍यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया।
  • मोदी ने कहा कि लेह के लोगों ने उन्‍हें जितना प्‍यार और स्‍म्‍मान दिया है उसका कर्ज वह जरूर चुकाएंगे। मोदीक के मुताबिक लेह के लोगों की शक्ति को पहचानकर वह लेह का विकास करेंगे। उन्‍होंने कहा केि लेह के विकास के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।
  • उन्‍होंने यहां पर इस बात पर लोगों का ध्‍यान दिलाया कि कोई भी प्रधानमंत्री ऐसा नहीं था जो इस क्षेत्र में कभी आना चाहता हो लेकिन एक प्रधानमंत्री ऐसा है जो एक ही माह में दो बार आया है।
  • मोदी ने इस दौरान लेह में गुजरात के सोलर प्‍लांट का भी उदाहरण दिया। मोदी ने कहा कि इस नए हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट के साथ ही लेह रीजन के लोग अब उधार की बिजली पर नहीं रहेंगे।
  • लेह के लिए 3पी यानी प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन का विकास बहुत ही जरूरी है।
  • जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार का 60 करोड़ रुपए के खर्च को माफ करने का वादा।
  • बिजली उत्‍पादन के लिए मोदी ने लेह और पूरे श्रीनगर क्षेत्र में सोलर पावर प्‍लांट्स तैयार करने पर जोर दिया।
  • मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के सपने को अब पूरा करने का समय आ गया है।
  • मोदी ने कहा कि लेह-लद्दाख के लोगों की देशभक्ति को उनका सलाम है।
  • मोदी के मुताबिक चाहे लेह हो या फिर देश का कोई भी हिस्‍सा, भारत सरकार उसे एयर, टेलीकॉम और पावर हर बिंदु से कनेक्‍ट करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर केसर और पश्‍मीना के विकास के लिए भी कई अहम बातें कहीं। उन्‍होंने पश्‍मीना के विकास के लिए पी3 प्रोजेक्‍ट्स का ऐलान किया।
  • मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में केसर क्रांति लाई जाएगी।
  • माेदी ने रोड कनेक्टिविटी पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार है।
  • मोदी के मुताबिक यहां पर टूरिज्‍म के विकास पर बल दिया जाएगा।
  • देश पिछले कई वर्षों से भ्रष्‍टाचार से त्रस्‍त है। हम देशवासियों को विश्‍वास दिलाते हैं कि हम भ्रष्‍टाचार से जोर-शोर से लड़ेंगे और भ्रष्‍टाचार विरोधी शक्तियों को साथ लेंगे।
  • विरोधी दलों में मौजूद भ्रष्‍टाचार विरोधी ताकतों को भी अपने साथ लेकर देश को भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त कराएंगे। इस देश में रुपयों, संसाधनों की कमी नहीं है लेकिन देश में सब कुछ होने के बाद भी देश में गरीब बढ़ते जा रहे हैं। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई अगर होगी तो देश में विकास के नए अवसर पैदा होंगे और देश से गरीबी दूर होगी।
  • टूरिज्‍म को बढ़ावा देना चाहते हैं क्‍योंकि टूरिज्‍म से कई लोगों को रोजगार मिला हुआ है। टूरिज्‍म से गरीब से गरीब व्‍यक्ति को कमाई होती है। टूरिज्‍म बढ़ेगा तो लेह और श्रीनगर का विकास होगा।
  • दिल्‍ली में बैठी हुई आपकी सरकार भ्रष्‍टाचार से लड़़ने, अंधेरा दूर करने और विकास के मौकों को बढ़ाने के लिए आपकी सरकार आपके लिए काम करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी ही देर में यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और उन्‍हें सुनने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा है। इससे पहले मोदी ने लेह में सैनिकों से मुलाकात की और साफ कर दिया कि भारत सियाचिन पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।

मोदी से पहले ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल जनता को संबोधित किया। मोदी के साथ मंच पर जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍लाह भी मौजूद रहे।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi is in Leh and Kargil today where he will address a public rally. Here are the highligjhts of Narendra Modi's speech at Kargil-Leh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X