क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एचडी देवेगौड़ा ने अखिलेश से कहा आप मेरे दोस्त मुलायम को रुला नहीं सकते

एचडी देवेगौड़ा ने अखिलेश से कहा कि आप अपने पिता को इस तरह से रुला नहीं सकते हैं, वह मेरे अच्छे दोस्त है।

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। जिस तरह से समाजवादी पार्टी का झगड़ा सार्वजनिक मंच पर सामने आया और मुलायम सिंह यादव भावकु हो गए उसपर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने नाराजगी जताई है। यही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को कहा है कि तुम मेरे दोस्त को रुला नहीं सकते हो।

hd devegowda

यूपी में मुलायम नहीं अखिलेश यादव हैं मुस्लिम और यादव वोट बैंक की पहली पसंद

देवेगौड़ा ने कहा कि आप मेरे दोस्त के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते हैं, मुलायम बड़े नेता हैं और 13 पार्टियों ने उन्हें बतौर पीएम बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था, आप अपने पिता को इस तरह से रुला नहीं सकते हैं।

झगड़े अच्छा अपने पिता के पास जाए, बात करें

देवेगौड़ा ने अखिलेश से अपील की है कि सार्वजनिक मंच पर झगड़े से अच्छा है कि वह अपने पिता के पास जाए और वह उनसे बात करें। देवगौड़ा ने कहा कि मुलायम को परेशान देखकर वह दुखी हैं।

जब रिक्शे से सीएम आवास पहुंचे Paytm के सीईओ, अखिलेश भी चौंके

देवेगौड़ा ने मुलायम को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि मुलायम ने बहुत मेहनत से पार्टी को खड़ा किया है और उसे सिद्धांतों पर चलाया है। उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है उससे मैं बहुत दुखी हूं, मैं मुलायम के लिए चिंतित हूं।

मुलायम को पीएम बनाने के लिए 13 पार्टियों ने दिया था समर्थन

1997 के दिन को याद करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि जब उस वक्त मैं पीएम पद से हट रहा था तो 13 पार्टियों ने मुलायम को पीएम बनाने का फैसला लिया था, मुलायम के लिए लोगों के बीच इस कदर इज्जत थी। बिना किसी विरोध के पार्टियो ने उन्हें यह समर्थन दिया था।

हालांकि वीपी सिंह के षड़यंत्र के चलते वह पीएम नहीं बन सके, लेकिन किसी भी पार्टी को मुलायम के पीएम बनने से ऐतराज नहीं था, और वह आज इस दौर से गुजर रहे हैं। देवगौड़ा ने कहा कि सपा का मजबूत होना देश के हित में है, मजबूत विपक्ष देश के विकास के लिए जरूरी है।

देवेगौड़ा ने कहा कि कुछ बिचौलिए परिवार में मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। मुमकिन है कि भाजपा ने इसमें भूमिका निभाई हो, लेकिन देश की राजनीति के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है जोकुछ भी सपा में हो रहा है।

महागठबंधन के लिए हम तैयार थे

गौरतलब है कि पिछले साल महागठबंधन में देवेगौड़ा भी शामिल थे, इसपर उन्होंने कहा कि हमें मुलायम को अपना नेता मानने में कोई दिक्कत नहीं थी, हम सपा के चुनाव चिन्ह को भी मानने को तैयार थे, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते यह विलय नहीं हो सका।

Comments
English summary
HD Devegowda says to Akhilesh you cant make your father cry. He says Mulayam is my friend and a veteran leader I am hurt too see this all.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X