क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

My Voice: याकूब मेमन की फांसी ही मुंबई ब्लास्ट में मारे गये लोगों को सच्ची श्रद्धाजंलि

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी की तारीख पर सस्पेंस अभी जारी है। 30 जुलाई यानी कि कल होने वाली फांसी टालने की अर्जी पर सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। क्या फांसी टल जाएगी या फिर याकूब को कल ही फांसी होगी यह तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला बताएगा लेकिन आम जनता की बात करें तो एक बड़ा तबका याकूब की फांसी चाहता है। याकूब को अगर फांसी हुई तो 1993 बम हमले का वो पहला मुजरिम होगा जो फांसी पर लटकेगा।

Hanging to Yakub Memon will be the real tribute to Mumbai blast victims
My Voice कॉलम के लिए इस पूरे मुद्दे पर प्रिया वर्मा ने अपनी बात रखी। आपको बता दें कि प्रिया राजनीति और सुरक्षा मामलों में खासा रूचि रखती हैं। प्रिया वर्मा ने कहा कि 'याकूब की फांसी की सजा टलनी नहीं चाहिए क्योंकि इस धमाके में 257 बेगुनाह लोगों की मौत हुई थी।' प्रिया ने कहा कि याकूब ने भले ही बम ब्लास्ट ना किया हो लेकिन उसने इस घटना में बराबर हिस्सेदारी निभाई थी। याकूब मेमन सिर्फ मुंबई ब्लास्ट के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन का भाई नहीं है बल्कि इस ब्लास्ट में बराबर का गुनहगार भी है।

प्रिया ने कहा कि आतंकी हमले के लिए फंडिंग करना और सूचना प्राप्त कराना आतंकवाद के बराबर है इसलिए याकूब को माफ नहीं किया जाना चाहिए। मेमन के समर्थक में आने वाले फिल्म स्टार, राजनेता और अन्य लोगों के बारे में बताते हुए प्रिया ने कहा कि ऐसा करना गलत है। मेमन का बचाव करना मुंबई धमाके में मारे गये बेगुनाहों के साथ अन्याय करना है।

याकूब के बारे में जानिए कुछ बातें

  • याकूब को टाडा कोर्ट ने 27 जुलाई, 2007 में सजा-ए-मौत सुनाई थी।
  • 53 साल के याकूब का पूरा नाम याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन है।
  • याकूब पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था।
  • वह इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस से PG की पढाई कर रहा है।
  • 2013 में इग्नू से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
  • मुंबई धमाके में याकूब के परिवार के चार लोग शामिल थे।
  • धमाके का मुख्य आरोपी टाइगर मेमन, याकूब मेमन का बड़ा भाई है।
  • याकूब पर धमाके की साजिश के लिए पैसे जुटाने का आरोप है।
  • 1994 में याकूब को काठमांडू हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
  • 2013 में याकूब ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

Disclaimer: माई व्यॉयस में प्रकाशि‍त ये विचार वनइंडिया के नहीं, बल्क‍ि हमारे पाठक के हैं। यदि आप अपनी बात रखना चाहते हैं तो वनइंडिया को लिख भेजें [email protected] पर। सब्जेक्ट लाइन में My Voice जरूर लिखें। यदि आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो अपना मोबाईल नंबर ई-मेल करें, हम आपको कॉल करके आपके विचार लेकर प्रकाशित करेंगे।

Comments
English summary
Our reader Priya Verma said while sharing his views on OneIndia's My Voice column over yakub memon saing death sentence will be the real tribute to 1993 Mumbai Blast victims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X