क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कालिंदी एक्सप्रेस के टॉयलेट में धमाका, मिली जैश ए मोहम्मद की चिट्ठी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस के टॉयलेट में हुए धमाके के बाद एटीएस टीम को वहां प्लास्टिक बैग में एक चिट्ठी मिली है। कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में कम तीव्रता के हुए इस धमाके में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। शाम 7 बजकर 10 मिनट पर जब ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में धमाका हुआ। धमाका कम तीव्रता का था इसलिए यात्रियों को चोटें नहीं आई या किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

ट्रेन के टॉयलेट में धमाका

ट्रेन के टॉयलेट में धमाका

धमाके के फौरन बाद फॉरेंसिक टीम और एटीएस को मौके पर भेजा गया। वहीं कानपुर के एसएसपी आनंद देओल ने बताया कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से लिखी गई एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। धमाके वाली जगह पर प्लास्टिक बैग में उन्हें ये हाथ से लिखी चिट्ठी मिली है, जिसमें इस धमाके को लेकर पूरी प्लानिंग के बारे में लिखा गया है।

जैश ए मोहम्मद का मिला खत

जैश ए मोहम्मद का मिला खत

इस धमाके की सूचना के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुच गई है। ट्रेन अभी भी वहीं खड़ी है और ट्रेन के डिब्बों के साथ-साथ धमाके वाली जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 जैश एजेंट का खत

जैश एजेंट का खत

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में बोगी में बारूद के कुछ अवशेष मिले हैं। उसी के पास प्लास्टिक बैग में एटीएस को एक चिट्टी और डायरी भी मिली है। डायरी में मक्कड़पुर गांव का नाम लिखा है। वहां के आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम लिखे हैं। डायरी में नंबर गेम में कुछ कोडवर्ड भी लिखे गए हैं, जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं एटीएम को धमाके वाले टॉयलेट के पास से आधा बोरी मीट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

 क्या है चिट्ठी में

क्या है चिट्ठी में

चिट्ठी में लिखा है कि 27 फरवरी को आरडीएक्स से बल्ली उड़ा देंगे। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का भी उल्लेख किया गया है। इस खत में कोड लिखे है, जिसे पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं खत मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।

 ट्रेन के टॉयलेट में धमाका

ट्रेन के टॉयलेट में धमाका

आपको बता दें कि बुधवार शाम कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14723) के जनरल कोच के टॉयलेट में धमाका हो गया।धमाका शिवराजपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के तुरंत बाद हुआ। धमाका कम तीव्रता का था, लेकिन टॉयलेट की प्लाई उखड़ गई।

<strong>पढ़ें- 1 अप्रैल को बंद हो जाएंगे ये दो सरकारी बैंक, कहीं आपका खाता भी इन बैंकों में तो नहीं </strong>पढ़ें- 1 अप्रैल को बंद हो जाएंगे ये दो सरकारी बैंक, कहीं आपका खाता भी इन बैंकों में तो नहीं

Comments
English summary
Kanpur SSP Anant Deo replied on low-intensity blast in a toilet of general coach of Kanpur-Bhiwani Kalindi Express near Barrajpur station that A handwritten letter was found in a plastic bag there, listing out plan of today's incident. Prima facie it seems to be an act of mischief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X