क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: गुजरात, राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ का कहर

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

अहदाबाद/जयपुर। देश के पश्च‍िमी राज्य गुजरात और राजस्थान में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थ‍िति उत्पन्न हो गई है। वडोदरा में इतनी बारिश हुई कि कारें डूब गईं और पानी घरों में घुस गया। वहीं राजस्थान के पूर्वी भाग में भी ऐसा ही हाल है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को ही चेतावनी जताई थी कि पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी, जबकि दक्षिणी राजस्थान में अगले 72 घंटों के दौरान तथा उत्तरी राजस्थान में 30 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना है। असल में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना एक दबाव गहरे दबाव में तब्दील हो गया है और अगले तीन दिन तक क्षेत्र पर केंद्रित होगा।

दमन, दादर में बुरा हाल

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, दमन एवं दीव तथा नगर हवेली में बुधवार से शुक्रवार तक भारी से बेहद भारी बारिश की आशंका है। वहीं भू-विज्ञान मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि गुजरात, दमन, दादर एवं नागर हवेली, सौराष्ट्र, कच्छ तथा दीव में मंगलवार एवं बुधवार को बेहद भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद करीब एक हजार लोगों को सुरक्ष‍ित स्थान पर ले जाने का कार्य शुरू हो गया, लेकिन तब तक बारिश का कहर टूट चुका था। सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं।

पश्च‍ि‍म बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा में बारिश

पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा पास में बांग्लादेश के तटीय इलाकों तथा पश्चिम बंगाल के ऊपर बने एक अन्य दबाव के कारण पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में अगले 48 घंटों के दौरान भारी से भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश तथा ओडिशा के हिस्सों में आगामी तीन दिनों में भारी बारिश होगी। वहीं पश्चि‍म बंगाल के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।

बारिश के कहर की कुछ तस्वीरें-

अहमदाबाद का बुरा हाल

अहमदाबाद का बुरा हाल

अहमदाबाद की सड़कों का बुरा हाल है।

यातायात व्यवस्था चरमरायी

यातायात व्यवस्था चरमरायी

अहमदाबाद में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

सड़कों पर पानी

सड़कों पर पानी

अहमदाबाद में सड़कों के अलावा घरों में पानी घुस गया है।

बंगाल के बीरभूम का हाल

बंगाल के बीरभूम का हाल

यह हाल है बंगाल के बीरभूम का।

बंगाल के बीरभूम में बाढ़

बंगाल के बीरभूम में बाढ़

बंगाल के बीरभूम में बाढ़ से कई गांव डूब गये हैं।

बीरभूम के लोग परेशान

बीरभूम के लोग परेशान

बाढ़ के कहर से बीरभूम के लोग परेशान हैं।

पिछले सप्ताह ठाणे का था ऐसा हाल

पिछले सप्ताह ठाणे का था ऐसा हाल

पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद ठाणे का ऐसा हाल था।

ठाणे की भयावह तस्वीर

ठाणे की भयावह तस्वीर

ठाणे की यह भयावह तस्वीर पिछले सप्ताह की है।

Comments
English summary
Western states of India Gujarat and Rajasthan have experienced heavy rainfall since yesterday. Many places have been flooded with rain water. Administration have announced high alert.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X