क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आसान नहीं है माल्या की 'घर वापसी', विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन को लिखा खत

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। भारत के कई बैंकों के 9432 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर किंगफिशर के मालिक विजय माल्या देश छोड़कर भाग चुके हैं, लेकिन अब जल्दी ही उनकी घर वापसी तय मानी जा रही है। विजय माल्या को देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन को चिट्ठी लिखकर माल्या का प्रत्यपर्ण मांगा है। IPL में विराट की सेंचुरी के बाद माल्या ने भेजा खास संदेश

vijay mallya

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ब्रिटेन के हाई कमिशन को पत्र लिखकर विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मांग की है। मंत्रालय के मुताबिक माल्या टूरिस्ट वीजा पर ब्रिटेन गए थे, लेकिन माल्या ने सार्वजनिक तौर स्वीकार किया कि वो कॉन्फ्रेंस के लिए ब्रिटेन आए हैं। जिसके बाद उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के हाई कमीशन को चिट्ठी लिखकर माल्या का प्रत्यपर्ण मांगा है। आपको बता दें कि माल्या को ब्रिटेन से भारत वापस लाना इतना आसान नहीं होगा।

आसान नहीं है माल्या की घर वापसी

  • भारत और ब्रिटेन के बीच ट्रीटी संधि इस राह में सबसे बड़ा रोड़ा है।
  • ब्रिटेन और भारत के बीच ट्रीटी का आर्टिकल 9 माल्या को भारत लाने में बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है।
  • आपको बता दें कि इस संधि के तहत माल्या एक्स्ट्राडीशन प्रोसेस का फायदा उठा सकते हैं।
  • एक्स्ट्राडीशन प्रोसेस में देरी से आरोपी को भागने में मदद कर सकती है।
  • इसके अलावा माल्या लंदन में ज्यूडिशियरी से मदद ले सकते हैं।

पासपोर्ट हो चुका है रद्द

आपको बता दें कि अलग-अलग बैंकों से 9000 करोड़ से ज्यादा का लोन लेकर लंदन भाग चुके माल्या का पासपोर्ट रद्द हो चुका है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट एक्ट, 1967 की धाराओं के तहत उन का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने की शिकायत पर माल्या के खिलाफ पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया जा चुका है।

Comments
English summary
The Ministry of External Affairs has written to the British High Commission seeking the extradition of liquor baron Vijay Mallya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X