क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

योगी आदित्‍यनाथ पर पीएम मोदी के फैसले की आलोचना करने वाले न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को फटकार

योगी आदित्‍यनाथ को मुख्‍यमंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की आलोचना करने वाले न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सरकार ने फटकारा। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने योगी आदित्‍यनाथ को एक हिंंदू चरमपंथी नेता।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने अमेरिका के लीडिंग न्‍यूजपेपर न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके फैसले को लेकर आलोचना करने पर फटकारा लगाई है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने पीएम मोदी के योगी आदित्‍यनाथ को उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाने के फैसले की आलोचना करने वाला एक एडीटोरियल लिखा था।

योगी को सीएम बनाने पर पीएम मोदी की आलोचना करने पर न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को फटकार

पीएम पर लगाया खेल खेलने का आरोप

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने शुक्रवार को हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सभी एडीटोरियल या फिर विचार व्‍यक्तिपरक होते हैं। यह मुद्दा भी ऐसा ही है और लोकतांत्रिक फैसलों पर शक करने की समझ पर देश में या विदेश में,
सवाल खड़े किए जा सकते हैं।' न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने जो एडीटोरियल लिखा था उसका टाइटल था, 'मोदीज प्रिलियस एंब्रेस ऑफ हिंदु एक्‍स्‍ट्रीमिस्‍ट्स,' इसमें सीएम आदित्‍यनाथ के लिए चरमपंथी शब्‍द का प्रयोग किया गया था। इस एडीटोरियल में कहा गया था कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी सत्‍ता में आए थे और तब से उन्‍होंने पार्टी की कट्टर हिंदु सोच का तुष्टिकरण किया है जबकि वह आर्थिक और विकास की तरक्‍की के लक्ष्‍य को आगे बढ़ाने वाला कपट से भरा खेल खेल रहे हैं। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने योगी आदित्‍यनाथ को एक 'फायरब्रांड हिंदु धार्मिक नेता' करार दिया था। इसमें कहा गया था कि 44 वर्ष के योगी को यूपी का सीएम बनाना अल्‍संख्‍यकों के लिए एक 'हैरान करने वाला फैसला' है।

मुसलमान विरोधी भावनाएं भड़काने वाले योगी

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स योगी ताजपोशी के समय लिखे इस एडीटोरियल में ने योगी को फायरब्रांड नेता तो बताया लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा कि योगी पर बार-बार मुसलमान विरोधी भावनाओं को भड़काने का आरोप लगता रहा है। पीएम मोदी के उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश का सीएम बनाने का फैसला कई लोगों को चौंका गया है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक ये वे लोग हैं जो पीएम मोदी को एक विकास करने वाले नेता के तौर पर जानते हैं। वहीं ब्रिटिश मीडिया बीबीसी की ओर से लिखा गया है कि भारत की सत्‍ताधारी पार्टी ने एक विवादित हिंदु धार्मिक नेता को जिसे मुसलमान विरोधी बातों के लिए जाना जाता है, एक ऐसे राज्‍य का सीएम बनाया है, जो देश का सबसे बड़ा राज्‍य है और जहां की आबादी सबसे ज्‍यादा है।

Comments
English summary
Government has slammed US publication New York Times for crtiticising Prime Minister Narendra Modi's choice of Yogi Adityanath as Uttar Pradesh Chief Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X