क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्करी के जरिए भारत आ रहा सोना, सरकार को 6500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तस्करी के जरिए भारत लाया जाने वाला सोना भारत सरकार और यहां के बाजार के मुसीबत बन गया है। यही नहीं तस्करी के जरिए लाए जाने वाले सोने से सोना आयात करने वाली कंपनियों और ज्वैलर्स को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है।

gold

भारत को 6500 करोड़ रूपए से ज्यादा के राजस्व का नुकसान

सोने का ग्रे मार्केट भी बहुत तेजी से बढ़ने के चलते बढ़ रहा है। ग्रे मार्केट में ग्राहकों को सोना सस्ते दाम में बेचा जा रहा है।

टीओआई की खबर के मुताबिक इस साल कुल मांग का एक तिहाई सोना तस्करी के जरिए भारत लाया जा सकता है। चीन के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा सोने के खरीददार हैं और इससे भारत को 6500 करोड़ रूपए से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हो सकता है।

सोने की तस्करी को कैसे रोका जाए

बताया जा रहा है कि सोने के आयात पर लगी 10 फीसदी आयात शुल्क और हाल में ही सोने की ज्वैलरी पर लगाई गई लेवी के चलते ही गैर कानूनी से रूप से भारत में सोना लाए जाने के मामले सामने आ रहेे हैं।

<strong>दो भारतीय भाइयों ने 900 मिलियन डॉलर में बेची कंपनी, एक दिन में बने अरबपति</strong>दो भारतीय भाइयों ने 900 मिलियन डॉलर में बेची कंपनी, एक दिन में बने अरबपति

बाजार के जानकारों के मुताबिक इस बात को लेकर सरकार भी चिंता में है और सोने की तस्करी को कैसे रोका जाए। इस बारे में सोच रही है।

gold

बाजार में तस्करी के जरिए लाया गए सोने की भरमार

रॉयटर्स को एसोसिएशन आॅफ गोल्ड रिफाइनरी एंड मिंट के सचिव जेम्स जोस ने बताया कि गोल्ड रिफाइनर्स को एक फीसदी से कम मार्जिन मिलता है। वहीं तस्कर इस पर 4 से 5 फीसदी की छूट दे रहे हैं। ऐसे में हमारे पास कोई चारा नहीं बचता है कि हम अपनी गोल्ड रिफाइनरी को जारी रखें।

एमएमटीसी-पीएएमपी के प्रबंध निदेशक राजेश खोसला ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में हमनें 120 टन सोने को रिफाइन किया था। इस साल लोकल स्क्रेप की मदद से हम 20 टन सोना रिफाइन कर सकते हैं।

<strong>Pics:पद्मनाभस्वामी मंदिर से 186 करोड़ रुपए का सोना गायब</strong>Pics:पद्मनाभस्वामी मंदिर से 186 करोड़ रुपए का सोना गायब

भारत ने सोने पर तीन साल पहले ही 10 फीसदी आयात शुल्क बढ़ा दिया था। पर इसका पूरा फायदा तस्करों ने ही उठाया और बाजार में तस्करी के जरिए लाया गए सोने की भरमार कर दी।

तस्कर कारोबारियों को 100 डॉलर कम में एक औंस सोना बेचने का प्रस्ताव दे रहे हैं ​जिसकी बाजार में कीमत 1,340 डॉलर से कम है।

बीच में सोने की तस्करी कुछ कम हुई थी। पर इस साल मार्च में सोने की ज्वैलरी पर एक फीसदी टैक्स लगाने के बाद फिर से सोने की तस्करी बढ़ गई है।

gold

वर्ष 2016 में भारत में 300 टन सोना तस्करी के जरिए आया

आल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड के निदेशक बच्चराज बामालवा ने बताया कि वर्ष 2016 में भारत में 300 टन सोना तस्करी के जरिए आया।

नए टैक्स नियमों ने बाजार में छोटे ज्वैलर्स को ग्रे मार्केट की तरफ मोड़ दिया है। यह ज्वैलर्स अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए ग्रे मार्केट से सोना खरीद रहे हैं। यह ज्वैलर्स बिना रसीद के ही कारोबार भी कर रहे हैं।

Comments
English summary
indian government revenue loss increase upto one billion dollar due to gold smuggling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X