क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चों के लिए खतरनाक बन रहे ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर सरकार ने लगाई रोक

ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' खेलने वाले बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव के चलते सरकार ने ये फैसला लिया। इस ऑनलाइन गेम की वजह से देश ही नहीं विदेशों में कुछ बच्चों के मौत की खबरें सामने आई हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार अहम फैसला लेते हुए बच्चों के लिए खतरनाक बनते जा रहे ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने गूगल, फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को तुरंत ही अपने प्लेटफॉर्म से इस गेम को डाउनलोड करने के सभी तरह के लिंक हटाने के निर्देश दिए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लिया फैसला

ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' खेलने वाले बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव के चलते सरकार ने ये फैसला लिया। इस ऑनलाइन गेम की वजह से देश ही नहीं विदेशों में कुछ बच्चों के मौत की खबरें सामने आई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप को भी अपने प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज डाउनलोड करने से जुड़ा कोई भी लिंक तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर संबंधित पत्र भेजे गए हैं।

ब्लू व्हेल चैलेंज एक ऑनलाइन गेम है जिसकी वजह से बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ने और इससे संबंधित शिकायतें मिलने लगी थी। देश के हिस्सों से इस गेम को लेकर आवाजें बुलंद हुई, जिसके बाद राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से इस गेम पर प्रतिबंध की मांग की। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस ऑनलाइन के गेम पर प्रतिबंध की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने इस गेम पर प्रतिबंध का फैसला लिया, साथ ही गूगल, फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किया।

Comments
English summary
Government directs Google, Facebook etc immediately remove links of Blue Whale Challenge Game.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X