क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं गोवा के नए सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर?

Google Oneindia News

पणजी| अब से थोड़ी देर पहले भाजपा की ओर से ऐलान हुआ है कि लक्ष्मीकांत पारसेकर गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे। उन्हें सीएम की कुर्सी इसलिए मिली है क्योंकि मनोहर पर्रिकर को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है, कहा जा है मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया जा रहा है।

पर्रिकर के विश्वासपात्र लक्ष्मीकांत की छवि एक साफ-सुथरी जुझारू नेता की रही है। लक्ष्मीकांत पारसेकर का जन्म 4 जुलाई 1956 को हारमल में हुआ था। इन्होंने एमएसी और बीएड किया है और यह काफी समय तक हारमेल-गोवा के Harmal Panchakroshi Secondary School के प्रिसिंपल रह चुके हैं। इन्होंने अपने संघर्ष से भाजपा को एक नया रंग और मोड़ गोवा में दिया है।

<strong>कौन हैं मनोहर पर्रिकर जो बनने जा रहे हैं रक्षा मंत्री?</strong>कौन हैं मनोहर पर्रिकर जो बनने जा रहे हैं रक्षा मंत्री?

साल 2002 जून में यह चौथी बार गोवा विधायक दल के नेता चुने गये। साल 2012 में गोवा भाजपा यूनिट के प्रेसिंडेट भी चुने गये थे। इन्हें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और कोंकणी भाषाओं का अच्छी तरह से ज्ञान है। यह अभी भी पर्रिकर मंत्रालय में हेल्थ मिनिस्टर थे। मालूम हो कि पर्रिकर के बाद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर, स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से थे लेकिन बाजी लगी लक्ष्मीकांत पारसेकर के हाथ। वनइंडिया के हिसाब से लक्ष्मीकांत पारसेकर को ही सीएम बनाने की सुगबुगाहट चल रही थी जो कि आज सही निकली।

<strong>सीएम को लेकर गोवा बीजेपी में बवाल, डिप्टी सीएम ने दी इस्तीफा देने की धमकी</strong>सीएम को लेकर गोवा बीजेपी में बवाल, डिप्टी सीएम ने दी इस्तीफा देने की धमकी

लक्ष्मीकांत पारसेकर के ही कारण फ्रांसिस डिसूजा जो कि इस समय डिप्पी सीएम हैं, ने बगावत के सुर छेड़े थें क्योंकि उन्हें लगता था कि वो ही सीनयर हैं, इसलिए सीएम उन्हें ही बनना चाहिए लेकिन बीजेपी आलाकमान ने उनकी बात पर ध्यान ना देते हुए लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम चुना। देखते हैं कि अब फ्रांसिस डिसूजा क्या कदम उठाते हैं।

Comments
English summary
The new Goa CM, Laxmikant Y. Parsekar was born on 4the July 1956 at Harmal. He has done his MSc, B.ED. and was the principal of Harmal Panchakroshi Secondary School, Harmal-Goa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X