क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के लड़ाकू विमानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है जीमेल!

By Dr Anantha Krishnan M
Google Oneindia News

बेंगलुर। अभी आपने पढ़ा कि कैसे एचएएल की जीमेल आईडी के जरिए हैकर्स ने अब एचएएल को भी अपना (CLICK ON PREVIOUS) निशाना बनाया है। अब पढ़‍िए कि अब कैसे गूगल की जीमेल सर्विस इस के लिए बड़ी चिंता में तब्‍दील हो सकती है। एचएएल ने वर्ष 2005 में फैसला लिया था कि वह मीडिया से कम्‍यूनिकेट करने के लिए अब जीमेल आईडी का प्रयोग करना शुरू करेगी।

gmail-hal

ब्रांड इमेज के लिए एचएएल ने लिया एक फैसला

वर्ष 2005 में एचएएल ने यह फैसला किया कि कंपनी आज के जमाने के कॉरपोरेट कम्‍यूनिकेशन को अपनाएगी और इस लिए कंपनी ने कॉर्प कॉम की शुरुआत की। कंपनी को बतौर ब्रांड लोगों के बीच प्रचारित करने के लिए यह फैसला लिया।

जो मेल आईडी [email protected] हैक हुई है उसे भी इसी मकसद से वर्ष 2005 में बनाया गया। इसके जरिए पूरे देश के मीडिया के साथ एचएएल ने खुद को कनेक्‍ट करना शुरू किया।

जैसे-जैसे समय बीतता गया एचएएल ने भी अपनी जरूरतों के लिए मीडिया के साथ कम्‍यूनिकेशन को और मजबूत बनाने के मकसद से अपनी कॉरपोरेट कम्‍यूनिकेशन टीम को बढ़ाया।

एचएल की बेंगलुरु स्थित कॉर्प काम टीम यहां पर कबन पार्क में बने इसके ऑफिस से काम करती है।एचएएल के एक अधिकारी की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक जो आईडी हैक हुई है वह पहली आईडी है जिसे हमने क्रिएट किया। लेकिन अब कॉर्प कॉम की टीम कई मेल आईडी के साथ अपने काम को अंजाम दे रही है।

कंपनी की एक बड़ी गलती

एचएएल के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2009 में कंपनी के उस समय के चेयरमैन ए नायक की ओर से कॉर्प कॉम डिपार्टमेंट की सारी गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया गया।

यही कंपनी की सबसे बड़ी गलती थी। नायक ने कंपनी की ब्रांड इमेज को मजबूत करने के मकसद से सभी गतिविधियों पर लगाम लगा दी। इस अधिकारी की मानें तो वर्ष 2009 से वर्ष 2011 तक का समय कंपनी के लिए किसी बुरे और काले अध्‍याय की ही तरह था।

आज कंपनी की ओर से कई बेहतर गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस अधिकारी की मानें तो इस हैक मेल आईडी के केस की जांच शुरू हो गई है। एचएएल की कॉर्प कॉम टीम के प्रमुख आशीष दत्‍ता हैं जबकि जीबी सुतार सारी मीडिया गतिविधियों पर नजर रखते हैं। पूर्व सेवानिवृत्‍त सेना अधिकारी एमपी कृष्‍णा डिपार्टमेंट के सबसे अहम अंग हैं।

एलसीएच की भेजी गई थी आखिरी मेल

जो मेल इस हैक्‍ड आईडी से भेजा गया था वह हाल ही में लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर टीडी 3 की 12 नवंबर को हुई फर्स्‍ट फ्लाइट से जुड़ा था। एचएएल के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल इस मेल आईडी की वैरिफिकेशन प्रक्रिया को और बढ़ा दिया गया है। कंपनी के लिए यह मुद्दा काफी गंभीर है और अब मीडिया को भेजी जाने वाली हर सेंसटिव इंफॉर्मेशन में ध्‍यान रखा जाएगा।

English summary
The blunder which caused hacking problem for HAL. It was in 2005 HAL decided to create company's brand new image and went ahead with gmail id.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X