क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक-दूसरे पर मरती थीं ये दो लड़कियां, घर वाले बन गए प्यार के दुश्मन

दोनों लड़कियों के परिजनों ने पुलिस से संपर्क करके उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्हें बुधवार को ट्रेस कर लिया गया।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। करीब दो साल पहले एक-दूसरे के इश्क में आकर घर छोड़ने वाली दो युवतियों को अब जबरन अलग किया जा रहा है। 22 और 24 साल की ये दोनों युवतियां पुलिस और अपने परिजनों की वजह से साथ नहीं रह पा रही हैं। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली 24 साल की युवती ने बताया कि उसके परिजन इस बात के लिए राजी हो गए थे और उसे साथ रहने की इजाजत दे दी थी लेकिन उसकी पार्टनर के परिजनों ने मुसीबतें खड़ी कर दीं।

एक दूसरे पर मरती थीं ये दो लड़कियां, घर वाले बन गए प्यार के दुश्मन

घर से भागकर जयपुर में रहती थीं दोनों
24 वर्षीय युवती ने शुक्रवार को कहा, 'हम एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं और हमेशा साथ रहना चाहते हैं। लेकिन उसके पिता और भाई ने उसे मुझसे दूर रहने के लिए मजबूर कर दिया। वे मुझ पर भी चिल्लाए और मुझे दूर रहने की चेतावनी दी।' उसने बताया कि दोनों को अब मिलने भी नहीं दिया जा रहा। वह अपनी पार्टनर के साथ नवंबर 2014 में घर से भागकर जयपुर पहुंची थी और वहीं नौकरी कर रही थी। READ ALSO: रेप के 9 साल बाद लिखी प्रेमी को चिट्ठी, जवाब पढ़कर आ गए आंसू

देश में गैरकानूनी हैं समलैंगिक संबंध
दोनों लड़कियों के परिजनों ने पुलिस से संपर्क करके उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्हें बुधवार को ट्रेस कर लिया गया। 24 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि उसकी पार्टनर के परिजन उन्हें अलग करना चाहते हैं। देश में समलैंगिक रिलेशन के मामले कम नहीं हैं, लेकिन इन्हें न तो कानूनी मान्यता मिली है और न ही समाज इसे स्वीकार करता। इसी सप्ताह हरियाणा में 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली थी क्योंकि एक लड़की से प्यार करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। READ ALSO: सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद पर कपल ने लगाया ये गंभीर आरोप

कोर्ट में भी दिया ये बयान
24 वर्षीय युवती ने बताया कि बुधवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके किराए के मकान में पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के लिए दिल्ली चलने को कहा था। उस वक्त ही दोनों को अलग होने का डर लगा था। दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही 22 वर्षीय युवती के परिजनों ने उसे वापस नहीं जाने दिया औऱ रोक लिया। कोर्ट में पेशी के दौरान युवती ने साफ कहा कि वह अपनी पार्टनर के साथ रहना चाहती है और वह अपने परिजनों के साथ नहीं जाएगी।

Comments
English summary
Girls living in relationship separated after two year by their family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X