क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: पॉर्न से लेकर मैगी, हर तरफ बस बैन ही बैन

Google Oneindia News

बेंगलुरु। सोमवार को जैसे ही सरकार की ओर से 800 से ज्‍यादा वेबसाइट्स को बैन करने का ऐलान किया गया, पूरे देश में जैसे हंगामा ही हो गया। विवाद को देखते हुए सरकार ने 700 पॉर्न वेबसाइट्स को अनब्‍लॉक कर दिया लेकिन फिर भी विवाद तो बरकरार ही है।

इस बैन के साथ ही हर तरफ अब यह बातें होने लगी हैं कि क्‍या आगे भारत को भी दक्षिण कोरिया की तरह तानाशाही संस्‍कृति के देश के तौर पर जाना जाएगा। दक्षिण कोरिया कहने को तो एक अल्‍ट्रा मॉर्डन देश है

लेकिन देश में इस कदर के कानून हैं कि नागरिकों का वहां रहना एक मजबूरी बनकर रह गया है। आप भी नजर डालिए 10 ऐसी चीजों पर देश में पूरी या आंशिक तौर पर बैन कर दी गई हैं।

पॉर्न साइट्स

पॉर्न साइट्स

सरकार ने पॉर्न साइट्स को तो बैन कर दिया लेकिन यू-ट्यूब पर मौजूद उस कंटेंट का क्‍या जो आसानी से पहुंच में है। वीडियो पर बड़ी संख्‍या में बॉलीवुड और हॉलीवुड की एडल्‍ट फिल्‍मों की भरमार है।

बैन के बाद वापस आएगी मैगी

बैन के बाद वापस आएगी मैगी

लेड और दूसरे तत्‍वों की अधिकता की वजह से मैगी को बैन कर दिया गया। हालांकि फसल ने अब मैगी को क्‍लीन चिट दे डाली है और अब बैन के बाद यह वापसी को तैयार है।

इंडियाज डॉटर बैन

इंडियाज डॉटर बैन

दिल्‍ली में 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप पर बनी बीबीसी की रिपोर्टर लेसली उडविन की महिला दिवस पर रिलीज डॉक्‍यूमेंट्री 'इंडियाज डॉटर' को बैन कर दिया गया।

महाराष्‍ट्र में बीफ बैन

महाराष्‍ट्र में बीफ बैन

महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में बीफ की बिक्री और निर्यात को पूरी तरह से बैन कर, इसे एक आपराधिक कृत्‍य करार दिया।

कोलकाता में साइकिल बैन

कोलकाता में साइकिल बैन

भले ही फिल्‍म 'पीकू' में अमिताभ बच्‍चन साइक्लिंग का मजा उठाते हुए नजर आए हों लेकिन आपको बता दें कि कोलकाता में 174 जगहों पर आप साइक्लिंग नहीं कर सकते हैं।

किताब जमकर बिकी लेकिन फिल्‍म बैन

किताब जमकर बिकी लेकिन फिल्‍म बैन

एल जेम्‍स की नॉवेल '50 शेड्स ऑफ ग्रे' जब रिलीज हुई तो उसने भारत में बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बना डाला। लेकिन वहीं जब इस पर आधारित फिल्‍म फरवरी में रिलीज हुई तो इसे भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया।

सलमान रश्‍दी बैन

सलमान रश्‍दी बैन

आजतक किताबों और पढ़ने के शौकीनों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि एक लेखक के तौर पर सलमान रश्‍दी की एंट्री को कोलकाता में क्‍यों बैन कर दिया गया। सिर्फ वहीं नहीं उनकी नॉवेल 'सैटेनिक वर्सेस' पर अभी तक बैन लगा हुआ है।

कर्नाटक में पार्टी में एंट्री बैन

कर्नाटक में पार्टी में एंट्री बैन

कर्नाटक राज्‍य में पुलिस के द्वारा तय किए गए कुछ नियमों का पालन करने पर ही आप विदेशी मेहमानों के साथ पार्टी का मजा उठा पाएंगे।

एनजीओ बैन

एनजीओ बैन

सरकार ने इस पर देश में चल रहे हजारों एनजीओं के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की और इनमें से कुछ एनजीओ पूरी तरह से बैन कर दिए गए। इनमें ग्रीनपीस का नाम सबसे ऊपर है।

शराब भी बैन

शराब भी बैन

गुजरात में जहां शराब पूरी तरह से बैन है तो वहीं केरल में इस पर अांशिक बैन लगाया गया।

Comments
English summary
From porn to maggie here is the list of banned things in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X