क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौ मिनट और 30 एयरक्राफ्ट्स, ओबामा होंगे भारतीय सेनाओं की ताकत से रूबरू

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सोमवार को 26 जनवरी है और मौका भारत के गणतंत्र दिवस का। मौके को अपनी मौजूदगी से और खास बनाने के लिए अमेरिका से खुद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा आ रहे हैं। इस मौके पर ओबामा को अगर राजपथ पर भारतीय संस्‍कृति की झलक देखने को मिलेगी तो आसमान में वह भारतीय सेनाओं की उस ताकत से रूबरू होंगे जिसके बारे में उन्‍होंने सिर्फ सुना होगा।

राजपथ के आसमान में सेनाओं की ताकत

सिर्फ नौ मिनट के अंदर इंडियन आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के 30 एयरक्राफ्ट्स आसमान में कलाबाजियां दिखाते नजर आएंगे और इतने ही एयरक्राफ्ट्स को स्‍टैंडबाई पर रखा गया है।

यानी एक, दो नहीं बल्कि पूरे 60 एयरक्राफ्ट्स जिसमें हेलीकॉप्‍टर्स, सर्विलांस एयरक्राफ्ट और सुपरसोनिक फाइटर्स भी शामिल हैं, आसमान में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी एयरक्राफ्टस का कांट्रोल टावर मोतीलाल नेहरु मार्ग स्थित इंडियन एयरफोर्स के हेडक्‍वार्टर वायु भवन में बनाया गया है।

इन सभी एयरक्राफ्ट्स की स्‍पीड और हाइट में तो अंतर होगा ही साथ ही साथ हर एयरक्राफ्ट के लिए दिल्‍ली के साथ ही राजस्‍थान और पंजाब स्थित एयरबेस से टेकऑफ कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

बैक अप भी तैयार

वायुसेना के वरिष्‍ठ अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि हरियाणा के झज्‍जर, राजस्‍थान के जयपुर और हरियाणा के पास चरखी और दादरी से अलग-अलग ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इन 30 एयरक्राफ्ट्स के लिए हवा में ही 30 एयरक्राफ्ट्स बैक अप के तौर पर तैयार रहेंगे। अगर किसी वजह से किसी भी एयरक्राफ्ट में कोई समस्‍या आती है तो यह बैक अप एयरक्राफ्ट्स उनकी जगह लेंगे।

पहली बार गणतंत्र दिवस का हिस्‍सा

पहली बार गणतंत्र दिवस का हिस्‍सा

नेवी के लिए भारत ने अमेरिका में तैयार लांग रेंज मैरिटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट पी-81 को हाल ही में हासिल किया है। पहली बार यह एयरक्राफ्ट गणतंत्र दिवस परेड का हिस्‍सा बनेगा। इसे तमिलनाडु से चंडीगढ़ लाया गया है और गणतंत्र दिवस के मौके पर वहीं से यह उड़ान भरेगा।

नेवी का फाइटर जेट

नेवी का फाइटर जेट

पी-81 की तरह भारतीय नेवी का हिस्‍सा रशियन सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-29के भी पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपना जलवा बिखेरेगा।

पंजाब से करेगा टेक ऑफ

पंजाब से करेगा टेक ऑफ

इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर भी अपने पंजाब और राजस्‍थान के बेस से इस खास मौके के लिए टेक ऑफ करेंगे। पांच जगुआर हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे।

जोधपुर एयरबेस से करेगा टेकऑफ

जोधपुर एयरबेस से करेगा टेकऑफ

जोधपुर के अपने एयरबेस से भारत के लिए सबसे मजबूत फाइटर जेट माना जाने वाला रूस का सुखोई-30 एमकेआई भी इस परेड में शामिल होगा।

सेना का गौरव

सेना का गौरव

आर्मी एविएशन विंग का अहम हिस्‍सा बन चुका ध्रुव हेलीकॉप्‍टर भी इस राजपथ के ऊपर से गुजरेगा। यह दिल्‍ली से ही टेक ऑफ करेगा।

सेनाओं का अहम अंग

सेनाओं का अहम अंग

एमआई-35 न सिर्फ भारतीय सेना बल्कि भारतीय वायुसेना के लिए भी गौरव है। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान रूस में तैयार यह हेलीकॉप्‍टर खासतौर पर आसमान में अपना दिलकश अंदाज ओबामा और बाकी मेहमानों को दिखाता नजर आएगा।

राजस्‍थान के जैसलमेर से लेगा उड़ान

राजस्‍थान के जैसलमेर से लेगा उड़ान

अमेरिका में बना सी-130 जे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी इस परेड का हिस्‍सा बनेगा। परेड के लिए यह एयरक्राफ्ट में जैसलमेर राजस्‍थान से उड़ान भरेगा।

Comments
English summary
From MiG to C-130J Barack Obama to witness the air power of Indian forces. In just 9 minutes more than 60 aircraft will be roaring in the sky of New Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X